Tata Motors ने सीएनजी कार सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए दो नई कारों को लॉन्च करने वाली है जिसमें पहली टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) और दूसरी टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) हैं। टाटा मोटर्स इन दोनों सीएनजी कारों के मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर चुकी है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन दोनों कारों की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज सीएनजी दिसंबर 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।
Tata Altroz CNG डुअल सिलेंडर सेटअप
यहां हम बात कर रहे हैं टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) की जिसके स्पेसिफिकेशन को लेकर आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार में टाटा मोटर्स डुअल सिलेंडर सेटअप दे रही है जिसमें प्रत्येक सिलेंडर 30 लीटर क्षमता वाला होगा इस तरह दोनों सिलेंडर की क्षमता 60 लीटर होगी जिससे बार बार सीएनजी फिलिंग करवाने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
Tata Altroz CNG बूट स्पेस भी मिलेगा पूरा
डुअल सिलेंडर सेटअप के अलावा टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) में तरह से फिट किया है कि कार में मिलने वाले बूट स्पेस में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिलेगी।
Tata Altroz CNG नई लीकेज डिटेक्शन टेक्नोलॉजी
डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ ही कंपनी इस कार लीकेज डिटेक्शन तकनीक को दे रही है जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में मिलेगा। ये लीकेज डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गैस लीकेज होने पर इंजन को अपने आप पेट्रोल पर स्विच कर देती है। इसके अलावा कार में फास्ट रिफिलिंग फीचर के अलावा फ्यूल और सीएनजी फिल्टर के बीच में ऑटो स्विच दिया जा रहा है। सीएनजी पंप पर रिफिलिंग करवाते वक्त इस माइक्रो स्विच के जरिए इंजन को बंद किया जा सकता है।
Tata Altroz CNG इंजन कैसा होगा
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में मिलने वाले इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देगी जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। यह इंजन सीएनजी पर 77 पीएस की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Tata Altroz CNG फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में क्या होंगे बदलाव
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में कंपनी ने इंटीरियर और एक्सटीरियर में किसी तरह का कोई अपडेट नहीं किया है। मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ही इसमें दिए जाएंगे। इसमें मिलने वाले फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल टोन अलॉय व्हील, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।