Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने अपनी नई इनोवा क्रिस्टा (New Innova Crysta)की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। नई इनोवा क्रिस्टा अब एक बेहतर फ्रंट फेसिया के मार्केट में उतारी जा रही है जिसमें जिसमें सुरक्षा और आराम का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है।
New Innova Crysta बुकिंग प्रोसेस
नई इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग के लिए ग्राहक टोयोटा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन और नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस प्रीमियम एमपीवी की बुकिंग करने के लिए 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
New Innova Crysta मिलेंगे चार वेरिएंट
नई इनोवा क्रिस्टा चार ग्रेड के साथ मार्केट में उतारी जाएगी जिसमें पहला ग्रेड जी (G), दूसरा जीएक्स (GX), तीसरा वीएक्स (VX) और चौथा ग्रेड जेडएक्स (ZX) है।
New Innova Crysta पांच कलर ऑप्शन
नई इनोवा क्रिस्टा पांच आकर्षक कलर ऑप्शन के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी जिसमें पहला कलर व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, दूसरा सुपर व्हाइट, तीसरा सिल्वर, चौथा एटिट्यूड ब्लैक और पांचवा अवंत गार्डे ब्रॉन्ज है।
New Innova Crysta इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो नई इनोवा क्रिस्टा में कंपनी ने 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस इंजन के साथ कंपनी ने दो ड्राइव मोड का विकल्प दिया है जिसमें पहला मोड ईको और दूसरा मोड पावर ड्राइव है।
New Innova Crysta फीचर्स क्या हैं
नई इनोवा क्रिस्टा में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला स्मार्ट प्ले कास्ट 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर ऑटो एसी विद डिजिटल डिस्प्ले, 8 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, सीट बैक टेबल, टीएफटी एमआईडी विद डिटेल्ड ड्राइव इंफॉर्मेशन, लेटर सीटर, एम्बिएंट इलुमिनेशन, वन टच टम्बल सेकंड रॉ सीट्स, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
New Innova Crysta सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एसआरएस एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट एंड हेडरेस्ट जैसे फीचर को दिया गया है।