Hyundai Motor ने हाल ही में अपनी ग्रैंड आई10 नियोस फेसलिफ्ट (Hyundai Grand i10 Nios Facelift) और सेडान हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है जिसके बाद कंपनी सब-4 मीटर एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) में एक बड़ा अपडेट करने जा रही है।
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) में कई नए अपडेट मिलने वाले हैं जिसमें सबसे बड़ा अपडेट उसके इंजन में दिया जाएगा। कंपनी हुंडई वेन्यू के डीजल वेरिएंट में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का इंजन लगाने जा रही है।
Hyundai Venue में क्रेटा का इंजन
हुंडई वेन्यू में कंपनी क्रेटा वाला इंजन दे रही है जो 1.5 लीटर डीजल इंजन है जिसके साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) सिस्टम के साथ एक नया स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी मिलेगा । यह इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी मैनुअल ट्रांसमिशन ही देगी।
Hyundai Venue में मिलते हैं तीन इंजन
Hyundai Venue के मौजूदा मॉडल में कंपनी तीन इंजन का विकल्प देती है। इसमें पहला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन मिलता है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है कंपनी इस इंजन को हुंडई क्रेटा के इंजन से रिप्लेस करेगी।
Hyundai Venue में मिलते हैं ये फीचर्स
हुंडई वेन्यू में मिलने वाले फीचर्स में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसके साथ कनेक्टेड कार के जरिए एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, सिंगल पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Hyundai Venue सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Venue कीमत
हुंडई वेन्यू की शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 12.72 लाख रुपये हो जाती है। मगर इसमें क्रेटा का इंजन देने के बाद कंपनी इसके डीजल इंजन वेरिएंट की कीमत में इजाफा कर सकती है।