Hero MotoCorp ने लंबे इंतजार के बाद अपने नए स्कूटर जूम 110 (Xoom 110) को लॉन्च कर दिया है जिसके तीन वेरिएंट का विकल्प ग्राहकों को मिलेगा। कंपनी ने इस स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन और नए फीचर्स के साथ तीन पेश किया है।
Hero Xoom 110 वेरिएंट
हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहला वेरिएंट Hero Xoom 110 LX, दूसरा वेरिएंट Hero Xoom 110 VX और तीसरा वेरिएंट Hero Xoom 110 ZX है।
Hero Xoom 110 कीमत क्या है
हीरो मोटोकॉर्प ने जूम 110 की कीमत इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग तय की है जो इस प्रकार हैं।
Hero Xoom 110 LX Price Rs 68,599 (एक्स शोरूम, दिल्ली)
Hero Xoom 110 VX Price Rs 71,799 (एक्स शोरूम, दिल्ली)
Hero Xoom 110 ZX Price Rs 76,699 (एक्स शोरूम, दिल्ली)
Hero Xoom 110 डिजाइन कैसा है
हीरो जूम 110 को कंपनी ने मौजूदा स्कूटर की रेंज से बिलकुल अलग बनाते हुए कंपनी ने इसे स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया है जिसमें ‘एक्स डिजाइन वाली एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट को दिया गया है।
Hero Xoom 110 डिजाइन कैसा है
हीरो जूम 110 को कंपनी ने मौजूदा स्कूटर की रेंज से बिलकुल अलग बनाते हुए कंपनी ने इसे स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया है जिसमें एच डिजाइन वाली एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट को दिया गया है। रियर साइड में कंपनी ने एक्स डिजाइऩ वाली एक एलईडी टेल लैंप को दिया है।
Hero Xoom 110 इंजन और ट्रांसमिशन
हीरो जूम में कंपनी ने वही इंजन दिया है जो मौजूदा हीरो मैस्ट्रो एज में दिया गया है। यह इंजन 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8.15 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ लेटेस्ट i3S टेक्नोलॉजी को दिया गया है।
Hero Xoom 110 ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम कैसा है
हीरो जूम 110 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से ब्रेकिंग सिस्टम को दिया है। जिसके पहले दोनों वेरिएंट में ड्रम ब्रेक और तीसरे जेडएक्स वेरिएंट में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।
सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया है।
Hero Xoom 110 फीचर्स भी मिलेंगे हाइटेक
हीरो जूम 110 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने डिजिटल कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर टाइम माइलेज इंडिकेटर, फोन बैटरी इंडिकेटर, कॉल एसएम एस अलर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।