Mahindra and Mahindra ने अपनी एसयूवी बोलेरो नियो का लिमिटेड एडिशन (Bolero Neo limited edition) लॉन्च कर दिया है और ये एसयूवी महिंद्रा के टॉप स्पेक एन 10 ट्रिम पर आधारित है। कंपनी ने महिंद्रा बोलेरो नियो को कुछ नए अपडेट के साथ साथ मार्केट में उतारा है।
Bolero Neo limited edition Full Details
महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन की की कंप्लीट डिटेल में आप जानेंगे इसकी कीमत, फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Bolero Neo limited edition कीमत कितनी है
महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 11,49,900 रुपये है जो ऑन रोड होने के बाद 13,65,960 रुपये हो जाती है।
Bolero Neo limited edition नए अपडेट
महिंद्रा ने इस एसयूवी के एक्सटीरियर में कुछ नए अपडेट दिए हैं जिसमें रूफ स्की रैक, फॉग लैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट्स, और डार्क सिल्वर कलर के व्हील कवर शामिल हैं।
Mahindra Bolero Neo N10 Limited Edition इंजन एंड ट्रांसमिशन
महिंद्रा ने बोलेरो नियो एन10 लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने 1493 सीसी का 1.5 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 100 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Mahindra Bolero Neo N10 Limited Edition माइलेज कितनी है
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन की माइलेज 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Mahindra Bolero Neo N10 Limited Edition फीचर्स क्या हैं
महिंद्रा बोलेरो लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, डुअल टोन फॉक्स लेदर सीट्स, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स, रियरव्यू कैमरा, ब्लूसेंस कनेक्टेड जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Mahindra Bolero Neo N10 Limited Edition Colours
महिंद्रा ने बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन को सिर्फ एक डायमंड व्हाइट (Diamond white) कलर के साथ पेश किया है।
Mahindra Bolero Neo Limited Edition का व्हीलबेस 2680mm और न्यूनतम ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है। महिंद्रा ने इस एसयूवी में 5 + 2 का सीटिंग अरेंजमेंट किया है। इसके आलावा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 384 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।