Electric Scooter Buying Guide में आज हम बात कर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज में मौजूद सबसे कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक मोपेड कम साइकिल के बारे में जिसका नाम है एवोन ई प्लस (Avon E Plus) हल्के वजन और यूनिक डिजाइन के चलते स्कूल और कॉलेज जाने वाले लोगों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
अगर आप स्कूल या कॉलेज जाते हैं और एक सस्ता विकल्प तलाश रहे हैं तो यहां जान लीजिए एवोन ई प्लस (Avon E Plus) की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, बैटरी पैक और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Avon E Plus कीमत क्या है
एवोन ई प्लस इलेक्ट्रिक मोपेड कम साइकिल है जिसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 29,371 रुपये हो जाती है।
Avon E Plus बैटरी और मोटर पावर
इस इलेक्ट्रिक मोपेड कम साइकिल में 48V, 12Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 220W पावर वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर दावा करती है कि ये बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 8 घंटे का समय लेती है।
Avon E Plus राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड
एवोन ई प्लस की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये इलेक्ट्रिक मोपेड 50 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस रेंज के अलावा इस मोपेड की खास बात ये है कि बैटरी खत्म होने के बाद आप इसे एक नॉर्मल साइकिल की तरह पैडल से चला सकते हैं और वजन हल्का होने के चलते इसे चलाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।
Avon E Plus ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।
Avon E Plus फीचर्स क्या हैं
इस इलेक्ट्रिक साइकिल कम मोपेड में सेल्फ स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, हैलोजन हेड लाइट, बल्ब वाली टेल लाइट और इंडिकेटर, रियर साइड में यूटिलिटी बॉक्स, आकर्षक डिजाइन वाले एल्युमीनियम अलॉय व्हील जैसे फीचर्स को दिया गया है।