KL Rahul and Athiya Shetty शादी के बंधन में बंध चुके हैं जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। के एल राहुल स्टार क्रिकेटर है जो अपने क्रिकेट के अलावा अपनी कारों के शौक को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।
KL Rahul and Athiya Shetty car collection
आज हम आपको बताने जा रहे हैं के एल राहुल के साथ उनकी पत्नी अथिया शेट्टी के मौजूद कारों के कलेक्शन की कंप्लीट डिटेल।
Lamborghini Huracan Spyder
लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर का नाम दुनिया की सबसे महंगी और तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार की लिस्ट में आता है। लैम्बोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर के एल राहुल और अथिया शेट्टी के पास मौजूद सबसे महंगी कार है।

हुराकैन स्पाइडर एक टू-सीटर कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.10 करोड़ रुपये तक है। इसमें 5.2-लीटर V10 इंजन है जो 630 bhp और 600 Nm का टार्क पैदा करता है। यह सुपर कार महज 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Audi Q7
अथिया शेट्टी ने हाल ही में 80 लाख रुपये कीमत की एक नई Audi Q7 SUV खरीदी है, जो एक्स-शोरूम है। Audi Q7 को पॉवर देना एक 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल मोटर है जो 340 bhp और 500 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है। इंजन 8-स्पीड एटी के साथ आता है। KL Rahul को Audi कार चलाना बहुत पसंद है और उन्होंने सोशल मीडिया पर Audi R8 चलाने की अपनी तस्वीर भी शेयर की थी।

BMW X7
केएल राहुल को अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फ्लैगशिप बीएमडब्ल्यू एसयूवी को फ्लॉन्ट करते देखा जाता है। क्रिकेटर के एल राहुल के पास BMW X7 का प्री-फेसलिफ्ट वर्जन है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने हाल ही में अपडेटेड एक्स7 लॉन्च किया है और यह 376 बीएचपी 3.0-लीटर इन-लाइन छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 335 बीएचपी 3.0-लीटर इन-लाइन छह-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। X7 की एक्स-शोरूम कीमत 1.22 करोड़ रुपये है।
Mercedes-AMG C 43
मर्सिडीज-एएमजी सी 43 एक और दिलचस्प कार है जो कभी केएल राहुल के गैराज का हिस्सा हुआ करती थी। उन्होंने इसे 2017 में खरीदा था और चोट से उबरते हुए डिलीवरी ली थी। इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं। उस वक्त AMG C 43 की एक्स-शोरूम कीमत 74.35 लाख रुपये थी और यह 357 बीएचपी 3.0-लीटर वी6 मोटर पर ट्रांसमिट करती है।

Ford Eco Sport
फोर्ड इकोस्पोर्ट वो अगली कार है जिसका इस्तेमाल अथिया शेट्टी मुंबई में करती थीं। Ford Eco Sport एक ज़िप्पी सब-कॉम्पैक्ट SUV है और अथिया शेट्टी के अलावा कई और बॉलीवुड सितारों के पास ये कार मौजूद है। Ford Eco Sport अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्शन प्लांट बंद कर दिया है।

Range Rover Velar
केएल राहुल के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार का लेटेस्ट एडिशन है जिसकी भारत में एक्स-शोरूम 89.41 लाख रुपये से शुरू होती है। रेंज रोवर वेलार को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल मिल के साथ पेश किया गया है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Mercedes-Benz S-Class
मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास इस लिस्ट में आखिरी कार है जो कि एक लग्जरी सेडान है। इस लग्जरी कार में अथिया शेट्टी को अक्सर घूमते हुए स्पॉट किया जाता है।

Mercedes-Benz S-Class बॉलीवुड सितारों की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। वर्तमान में इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है।