इंतजार खत्म: Royal Enfield ने लांच की Classic 350 BS6, फ्यूल इंजेक्जेशन तकनीक के साथ मिलेगा एलॉय व्हील! बढ़ेगा माइलेज
Royal Enfield ने कुछ दिनों पहले ही अपने डिलरशिप पर नई BS6 Classic 350 को पहुंचाना शुरु कर दिया था। इसके अलाव इस बाइक की बुकिंग भी शुरु हो चुकी है। इसके लिए आपको महज 10,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा।

BS6 Royal Enfield Classic 350 Price & Features: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने आखिरकार आज शाम अपनी लोकप्रिय बाइक Classic 350 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट करते हुए लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। ये नया BS6 मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में तकरीबन 11,000 रुपये महंगी है।
नई BS6 Classic 350 में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल से अलग बनाते हैं। इंजन अपडेट के अलावा इस बाइक में कंपनी ने कार्बोरेटर की जगह पर फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने एलॉय व्हील को भी शामिल किया है। इसकी कीमत BS4 मॉडल के डुअल चैनल ABS वैरिएंट से भी ज्यादा है।
कंपनी ने नई BS6 Classic 350 को दो नए रंगों के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक कलर शामिल है। इसके अलावा पिछले मॉडल में मौजूद रिग्नल एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल स्टॉर्म राइडर सैंड, गनमेटेल ग्रे और क्लॉसिक ब्लैक कलर भी उपलब्ध होगा। इसमें कंपनी ने एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को बतौर स्टैंडर्ड भी शामिल किया है।
Classic 350 के BS4 मॉडल में कंपनी ने 346cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है। जो कि, 19.8hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अब इंजन अपडेट करने के बाद इसका पावर आउटपुट क्या है, इसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि निश्चय ही बाइक की माइलेज और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा।
बुकिंग शुरू: बता दें कि, Royal Enfield ने कुछ दिनों पहले ही अपने डिलरशिप पर नई BS6 Classic 350 को पहुंचाना शुरु कर दिया था। इसके अलाव इस बाइक की बुकिंग भी शुरु हो चुकी है। इसके लिए आपको महज 10,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। इस बाइक के साथ कंपनी 3 साल की वारंटी और रोड साइड एसिस्टेंस भी दे रही है।