BS6 Mahindra Scorpio जल्द होगी लांच, नए फीचर्स और इंजन अपडेट के साथ इतनी बढ़ेगी कीमत! जानें क्या होंगे बदलाव
BS6 Mahindra Scorpio को कंपनी सरकार द्वारा निर्देशित समय सीमा के अनुसार 1 अप्रैल से पहले बाजार में बिक्री के लिए लांच कर सकती है। क्योंकि आगामी 1 अप्रैल से देश में केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री की जा सकेगी जिसमें नए मानक वाले BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है।

BS6 Mahindra Scorpio Price & Features: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra की नई Scorpio का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। हाल के दिनों में इसके नेक्स्ट जेनरेशन वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। जो कि साइज में मौजूदा मॉडल से काफी बड़ी है। लेकिन फिलहाल कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन के बजाया इसके मौजूदा मॉडल को ही नए BS6 इंजन के साथ बाजार में पेश करेगी। इस एसयूवी को भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
ऐसी उम्मीद थी कि कंपनी अपने नेक्स्ट जेनरेशन Mahindra Scorpio को बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश कर सकती है। लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया, अब इसके BS6 मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है। क्योंकि सरकार द्वारा निर्देशित समय सीमा नजदीक आ रही है। आगामी 1 अप्रैल से देश में केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री की जा सकेगी जिसमें नए मानक वाले BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है।
टेस्टिंग के दौरान जो नई BS6 Mahindra Scorpio देखी गई है उसके लुक और डिजाइन में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। कंपनी इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का नया BS6 इंजन का प्रयोग करेगी। हालांकि अभी इसके पॉवर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। मौजूदा इंजन दो अलग अलग ट्यून के साथ बाजार में उपलब्ध है।
इसका इंजन 120PS की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा दूसरा वैरिएंट 140PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इस एसयूवी में कंपनी मौजूदा मॉडल जैसे ही फीचर्स को शामिल करेगी। हालांकि नए इंजन अपडेट के बाद इसकी कीमत में तकरीबन 1 लाख रुपये तक का इजाफा देखने को मिल सकता है।