Toyota Yaris BS6 इंजन के साथ भारत में होगी लॉन्च,कीमत और फीचर्स में होंगे बड़े बदलाव, 9 लाख से शुरू हो सकती है कीमत!
BS6 Toyota Yaris वर्तमान में बीएस 4 यारिस की कीमत 8.76 से 14.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो BS6 से अपडेट होने के बाद 10,000-15,000 रुपये तक बढ़ सकती है।

Toyota Yaris: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) भारत में अपनी एंट्री लेवल सेडान कार Toyota Yaris को जल्द BS6 इंजन से अपडेट करेगी। 1 अप्रैल 2020 से सभी वाहनों में BS6 इंजन का होना अनिवार्य होगा। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को BS6 से अपडेट कर रही है। इसी क्रम में अब Toyota Yaris का नाम भी जुड़ गया है। आइए बताते हैं, कि यारिस में BS6 के अलावा और क्या बदलाव किए जाएंगे।
इंजन में नहीं होगा बदलाव : Yaris के इंजन को BS6 से अपडेट करने के अलावा कोई तकनीक बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें वर्तमान वाला ही 1.5 लीटर का इंजन दिया जाएगा। जो 107hp की पावर देता है। इस मोटर के साथ कंपनी इसमें 6 स्पीड मैन्युअल, 7 स्टेप CVT को ही जारी रखेगी।। हालांकि इंजन के अपडेट होने के बाद इसके माइलेज पर असर जरूर पड़ेगा।
हाल ही में शामिल हुए ये फीचर्स रहेंगे समान : Toyota ने कुछ महीनों पहले ही Yaris को अपडेट कर लॉन्च किया था, जिसमें डुअल टोनएक्सटीरियर ग्लॉसी ब्लैक फीनिश ग्रिल, प्रीमियम लैदर सीट, सेंटर कंसोल बॉक्स, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब पर लैदर रैप के साथ डायमंड कट एलॉय व्हील जैसे फीचर्स को शामिल किया था। बता दें, ये सभी फीचर्स लॉन्च होने वाले मॉडल में समान रहेंगे।
Base J Variant : Yaris के बेस J वैरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रिमोट लॉकिंग, पावर विंडोज, पावर एडजस्टेबल विंग मिरर, रियर आर्म रेस्ट,7 एयरबैग, ABS, पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे जरूरी फीचर्स शामिल किए जाएंगे।
G Variant : इसके अलावा Yaris के G वैरिएंट में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, रूफ माउंटेड एयर वेंट्स, कीलेस एंट्री , पावर फोल्डेबल विंग मिरर, रियर डिफॉगर और फ्रंट और रियर फॉग लैंप मिलेंगे।
High-spec V Variant : हाई-स्पेक वी ट्रिम में ऑल-राउंड डिस्क ब्रेक, 7-इंच क टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटोमैटिक हैडलैंप्स शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील्स, LED DRLs, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, रियर सनशेड, पैडल शिफ्टर्स (केवल CVT ऑटो मॉडल पर), हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
कीमत में होगा बदलाव :वर्तमान में बीएस 4 यारिस की कीमत 8.76 से 14.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो बीएस 6 से अपडेट होने के बाद 10,000-15,000 रुपये तक बढ़ सकती है।