Disha Patani ने खरीदी Range Rover Sport एसयूवी! कीमत 1.5 करोड़ रुपये, सलमान और संजय दत्त को भी पसंद है ये गाड़ी
Range Rover Sport के HSE पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से लेकर 1.8 करोड़ के बीच है। पेट्रोल के अलावा ये एसयूवी डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है।

Disha Patani’s New Range Rover Sport SUV: बॉलीवुड सितारों के बीच Range Rover की लग्जरी एसयूवी खासी मशहूर रही हैं। सलमान खान से लेकर संजय दत्त तक इस एसयूवी से घुमना पसंद करते हैं। Range Rover के शौकीनों की फेहरिस्त में बॉलीवुड के एक और सितारे का नाम जुड़ गया है। अभिनेत्री दिशा पाटनी ने नई Range Rover Sport एसयूवी खरीदी है। उन्होनें अपने इस नई एसयूवी के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।
बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी सफेद रंग की इस SUV की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि, दिशा पटानी द्वारा खरीदी गई ये अब तक की सबसे महंगी गाड़ी है। इससे पहले दिशा पटानी Chevrolet Cruze और Honda Civic जैसी कारों में सफर करती थीं। इसके अलावा उन्हें Mercedes-Benz और BMW जैसी लग्जरी कारों में भी सफर करते हुए देखा गया है।
दिशा पाटनी की नई Range Rover Sport की बात करें तो ये HSE पेट्रोल वैरिएंट है। हालांकि ये नहीं पता चल सका है कि ये 2.0 लीटर वाला वैरिएंट है या 3.0 लीटर की क्षमता वाला वैरिएंट। इसका 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 335bhp की पावर और 450Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 2.0 लीटर वाला इंजन 296bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
बहरहाल, Range Rover Sport के HSE पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से लेकर 1.8 करोड़ के बीच है। पेट्रोल के अलावा ये एसयूवी डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 2.35 करोड़ रुपये है। इसें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। बॉलीवुड में ये एसयूवी मलाइका अरोड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ जैसे सितारों के पास भी है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App