Sonu Sood बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जो अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस और सोशल वर्क को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन आजकल सोनू सूद किसी और कारण से चर्चा में बने हुए हैं और वो कारण हैं उनकी नई कार BMW 7 Series जिसे उन्होंने वीआईपी नंबर के साथ खरीदा है।
सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो नई खरीदी हुई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोनू सूद से जिस कार को खरीदा है वो BMW 7 Series 740Li Individual M Sport Edition है जो कि एक सेडान है और इस कार के साथ उन्होंने लिया है वीआईपी नंबर जो कि 0007 है।
Sonu Sood New Car की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस BMW 7 Series 740Li Individual M Sport Edition की पूरी डिटेल भी जान लीजिए जिसमें शामिल है उसकी कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
BMW 7 Series 740Li Individual M Sport Edition Price
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की शुरुआती कीमत 1,51,50,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 1,72,90,221 रुपये हो जाती है।
BMW 7 Series 740Li Individual M Sport Edition Powertrain
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है जिसमें 6 सिलेंडर वाला 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। यह इंजन डीजल पर 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल पर यह इंजन 340 पीएस की पावर और 450 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन के साथ कंपनी ने ई ड्राइव मोटर को भी जोड़ा है जो 58 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा है जिसके साथ ऑल व्हील ड्राइव का फीचर मिलता है।
BMW 7 Series 740Li Individual M Sport Edition Features
इस प्रीमियम सेडान में कंपनी ने 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडाप्टिव एयर सस्पेंशन, सेकंड रॉ के लिए 10.2 इंच का फुल एचडी स्क्रीन, 16 स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, सभी सीटों में मसाजर फीचर, पार्किंग असिस्टेंट प्लस सराउंड कैमरा, रिवर्स असिस्टेंस, छह एयरबैग्स, डीएससी और सीबीसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।