लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने अपनी नई कार को पेश कर दिया है जिसे बीएमडब्लू एक्स 4 सिल्वर शैडो (BMW X4 Silver Shadow Edition) नाम दिया गया है।
कंपनी ने इस प्रीमियम कार को स्पेशल एडिशन स्पोर्ट्स एक्टिविटी कूप डिजाइन के साथ तैयार किया है जिसके फ्रंट ग्रिल में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में स्लीड हेडलैंप और रियर में एलईडी टेल लैंप को दिया गया है जिसके साथ रियर साइड में बड़े साइज की टेल पाइप और नए रिफ्लेक्टर को जोड़ा गया है।
इसके अलावा रेड पेंट कलर स्कीम वाले रेड कैलीपर्स को जोड़ा गया है जो इस प्रीमियम कार को और आकर्षक बनाने का काम कर रहे हैं। कार को स्पोर्टी डिजाइन और फील वाला बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कूप स्टाइल स्लोब का इस्तेमाल किया है।
कार के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस बीएमडब्लू एक्स 4 सिल्वर शेडो एडिशन में 2.0 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 252 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार महज 6.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
बीएमडब्लू एक्स 4 सिल्वर शेडो एडिशन के एक्स ड्राइव ई 30 डी वेरिएंट में कंपनी ने 3.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के इंजन की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये वेरिएंट महज 5.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेता है।
बीएमडब्लू एक्स 4 सिल्वर शेडो एडिशन को कंपनी ने तीन कलर स्कीम के साथ पेश किया है इसमें पहला कलर कार्बन ब्लैक, दूसरा कलर फिटोनिक ब्लू, और तीसरा कलर अल्पाइन व्हाइट है। इन तीनों कलर स्कीम के साथ कंपनी ने कार के केबिन में स्पेसल कलर थीम का इस्तेमाल करते हुए उसकी सीटों को लेकर वाला बनाया है।
बीएमडब्लू ने इस एक्स3 सिल्वर शैडो को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहले वेरिएंट एक्स ड्राइव 30 आई की कीमत 71.90 लाख रुपये है तो इसके दूसरे वेरिएंट एक्स ड्राइव 30 डी की शुरुआती कीमत 73.90 लाख रुपये तय की गई है।