लग्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्लू इस साल भारत के ऑटो सेक्टर में बड़ी तैयारी के साथ उतरने वाली है। कंपनी देश के घरेलू मार्केट में अपने 24 नए उत्पाद पेश करने वाली है। कंपनी जिन 24 वाहनों को भारत में लॉन्च करेगी उसमें 19 प्रीमियम कार और 5 मोटरसाइकिल हैं।
भारत में चल रहे सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बाद भी कंपनी ने 2022 की पहली तिमाही में अपनी कारों की बिक्री में 25 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। टू व्हीलर वाहनों की बिक्री में 41 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है।
कंपनी अपने जिन वाहनों को भारतीय मार्केट में उतारने वाली है उसमें सबसे पहले ऑल इलेक्ट्रिक सेडान आई4 (BMW Electric Sedan i4) को पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान की लॉन्च डेट अभी तक घोषित नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे मई के पहले वीक में लॉन्च किया जा सकता है।
बीएमडब्लू ऑल इलेक्ट्रिक सेडान आई4 के डिजाइन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इसे न्यू जनरेशन 4 सीरीज पर बनाया है। जिसमें कंपनी इसके फ्रंट में एक आकर्षक डिजाइन वाला क्रोम ग्रिल, सिग्नेचर कूप रूफलाइन के साथ पेश करेगी।
बीएमडब्लू ऑल इलेक्ट्रिक सेडान आई4 के फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक सेडान में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14.9 इंच का कंट्रोल स्क्रीन को लगाया जाएगा जो आई ड्राइव 8 सॉफ्टवेयर के साथ मिलेगा।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
कंपनी ने इसके पावरट्रेन के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस ऑल इलेक्ट्रिक सेडान को दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। जिसमें पहले वेरिएंट से 350 किलोमीटर और दूसरे वेरिएंट से 450 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलने की संभावना है।
बीएमडब्लू इस इलेक्ट्रिक कार को अप्रैल 2022 के अंत में होने वाले इंडिया आर्ट फेयर में डिस्प्ले करेगी। जिसके बाद मई में इस कार को एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद कंपनी कुछ समय के अंतराल पर अपनी दूसरी कार और बाइक को लॉन्च करेगी।
लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी, जगुआर आई पेस इलेक्ट्रिक कार, ऑडी ई ट्रॉन जीटी जैसी कारों के साथ होना तय है।