लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्लू बहुत जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कार भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी ने पेश कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को बीएमडब्लू आई 4 (BMW i4) इलेक्ट्रिक कार नाम दिया है।
कंपनी ने इस फुल इलेक्ट्रिक कार आई 4 को कूप के रूप में पेश किया है जिसे कंपनी 4 डोर वेरिएंट में लॉन्च करेगी और इसके साथ ही इस कार का हाई स्पेक भी कंपनी लॉन्च करेगी जिसे बीएमडब्लू आई 4 एम 50 एक्स ड्राइव (BMW I4 M50 XDRIVE) नाम दिया गया है।
बीएमडब्लू ने इस फुल इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे मई 2022 के अंतिम सप्ताह में लॉन्च कर सकती है।
अगर आप भी बीएमडब्लू की इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं और जानना चाहते हैं इस कार के बारे में तो यहां जान लीजिए इस कार के बैटरी पैक से लेकर स्पीड, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल।
बीएमडब्लू ई ड्राइव 4 वर्जन में कंपनी ने 83.9 kWh क्षमता वाला एक खास बैटरी पैक दिया है जो रियर व्हील को बिजली सप्लाई देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने जो इलेक्ट्रिक मोटर दी है वो 335 बीएचपी की अधिकतम पावर और 430 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इस कार की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 590 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इसकी स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5.7 सेकंड के समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
इस कार के दूसरे वेरिएंट बीएमडब्लू आई 4 एम 50 एक्स ड्राइव में भी कंपनी ने यही बैटरी पैक दिया है लेकिन ये बैटरी पैक 536 बीएचपी की अधिकतम पावर और 795 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस वेरिएंट की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 521 किलोमीटर की रेंज देती है। जिसके साथ कंपनी का कहना है कि ये वेरिएंट महज 3.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।