टू व्हीलर सेक्टर में हाल के वर्षों में बाइक की अपेक्षा स्कूटर की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है जिसकी वजह है स्कटूर का आरामदायक सफर।
अगर आप भी बाइक के बजाय एक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं जनवरी 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल।
इन टॉप 3 स्कूटर की डिटेल में हम आपको बता रहे हैं इनकी कीमत से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल ताकि आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन चुन सकें।
Honda Activa: होंडा एक्टिवा 2021 के बाद 2022 में भी देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बना हुआ है जिसमें कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2022 में कंपनी ने इस स्कूटर की 1,43,234 यूनिट बेची हैं।
होंडा एक्टिवा में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.79 पीएस की पावर और 8.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। होंडा एक्टिवा की शुरुआती कीमत 70,599 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 72,345 रुपये तक हो जाती है।
TVS Jupiter: टीवीएस जुपिटर होंडा एक्टिवा के बाद दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कटूर है जिसकी 43,496 यूनिट को कंपनी ने जनवरी 2022 में बेचा है।
टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
(ये भी पढ़ें– Honda CB Shine यहां मिलेगी 15 से 39 हजार के बजट में, कंपनी देगी वारंटी और मनी बैक गारंटी प्लान)
टीवीएस जुपिटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI ने प्रमाणित की है। टीवीएस जुपिटर की शुरुआती कीमत 66,998 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 77,773 रुपये तक पहुंच जाती है।
(ये भी पढ़ें– January Best Selling Bikes: स्टाइल के साथ लंबी माइलेज भी देती हैं जनवरी 2022 की बेस्ट सेलिंग टॉप 3 बाइक, पढ़ें रिपोर्ट)
Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सेस 125 इस लिस्ट का तीसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसमें कंपनी ने जनवरी 2022 में 42,148 यूनिट को बेचा है।
सुजुकी एक्सेस के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर 57.22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।