SUV Segment में माइक्रो एसयूवी से लेकर फुल साइज एसयूवी तक बड़ी संख्या में मौजूद हैं जो अपने डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते पसंद की जाती हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं देश की Top 5 Best Mileage SUVs के बारे में जो माइलेज के अलावा डिजाइन और फीचर्स के मामले में भी बढ़िया हैं।
Best Mileage SUVs Full Details
Maruti Grand Vitara
मारुति ग्रैंड विटारा इस लिस्ट में आने वाली पहली एसयूवी है जिसे मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को 6 ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर 19.65 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Grand Vitara Engine
मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है। यह कार तीन ड्राइविंग मोड में चलती है जिसमें पेट्रोल, हाइब्रिड और फुल इलेक्ट्रिक मोड शामिल है। इस एसयूवी की माइलेज वेरिएंट के आधार पर अलग अलग है जिसमें माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट पर 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ई-सीवीटी ट्रांसमिशन पर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर को कंपनी ने हाल ही में मार्केट में उतारा है जिसके चार ट्रिम्स बिक्री के लिए मार्केट में मौजूद हैं। इस एसयूवी की कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Toyota Urban Cruiser Engine and Transmission
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर में 1.5 पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का विकल्प मिलता है। इस एसयूवी की माइलेज माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में 19.39 किलोमीटर प्रति लीटर और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू अपनी कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे हाल ही में नए अवतार के साथ दोबारा मार्केट में उतारा गया है। इस एसयूवी के पांच वेरिएंट मार्केट में मिलते हैं। वेन्यू की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 12.72 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai Venue Engine
हुंडई वेन्यू में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कंपनी के मुताबिक, यह एसयूवी 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है जो भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित कारों की लिस्ट में भी शामिल है। कंपनी ने इसके आठ ट्रिम्स मार्केट में उतारे हैं। नेक्सन की कीमत 7.70 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 14.18 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम) है।
Tata Nexon Engine and Transmission
नेक्सन एसयूवी में टाटा मोटर्स ने दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन तीन सिलेंडर वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा इंजन चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर टर्बो डीजल है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
Kia Sonet
किया सोनेट पांचवी एसयूवी है जिसे लंबी माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस एसयूवी के छह वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। इसकी कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होकर 14.39 लाख रुपये तक जाती है।
Kia Sonet Engine and Transmission
किया सोनेट में कंपनी ने 1 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह एसयूवी पेट्रोल पर 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।