कोरोना काल में सार्वजनिक वाहनों से बचते हुए लोग अपनी गाड़ी को तरजीह दे रहे हैं। हालांकि इस दौर में आर्थिक संकट के चलते ज्यादातर लोगों के लिए गाड़ियों पर ज्यादा खर्च करना संभव नहीं है। ऐसे में दुपहिया वाहन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं, खासतौर पर ऐसे टूवीलर जिनका माइलेज भी अच्छा है और दाम भी कम हैं। यदि आप ऐसी बाइक्स लेना चाहते हैं तो बजाज सीटी 110, हीरो स्पलेंडर प्लस, टीवीएस XL 100 और हीरो स्पलेंडर आई स्मार्ट अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। आइए जानते हैं, किस गाड़ी का क्या है रेट और क्या हैं फीचर्स…
Bajaj CT110 माइलेज में है टॉप: माइलेज के मामले में Bajaj CT110 हमेशा बेजोड़ बाइक रही है। महज एक लीटर पेट्रोल में आप इस बाइक पर 104 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। एलॉय वील्स के साथ यह बाइक 52,148 रुपये (एक्स शोरूम कीमत) में मिल रही है। यह बाइक दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है- किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट। यह बाइक टीवीएस स्पोर्ट और हीरो एचएफ डीलक्स का मुकाबला करती है।
हीरो स्पलेंडर प्लस भी है अच्छा ऑप्शन: यदि आप हीरो स्पेलंडर प्लस को पसंद करते हैं तो यह बाइक भी आपको बजट में मिल सकती है। यह बाइक 60,460 रुपये से लेकर 64,010 रुपये तक में मिल सकती है। 97 सीसी की यह बाइक माइलेज में भी जोरदार है और एक लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। बीते कई सालों से यह लोअर मिडिल क्लास के लोगों के लिए भरोसेमंद बाइक रही है। फेस्टिव सीजन में इस बाइक पर आप दांव लगा सकते हैं।
TVS XL100 भी है दमदार: यदि आप सामान लोड करने के लिए दुपहिया वाहन लेना चाहते हैं तो फिर TVS XL100 एक शानदार विकल्प हो सकती है। इसका बीएस 6 वर्जन तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इन्हें आप 44 हजार से लेकर 46 हजार तक में घर ला सकते हैं। यह गाड़ी खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए है, जो स्वरोजगार से जुड़े हैं और अकसर माल भी उन्हें लाना ले जाना पड़ता है। इसका माइलेज भी 80 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hero Splendor iSmart: यदि आप कुछ अधिक रकम खर्च कर सकते हैं तो Hero Splendor iSmart भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यह बाइक 65 हजार से लेकर 68 हजार रुपये तक में उपलब्ध है। यह बाइक 61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसका इंजन 113 सीसी का है। यही नहीं फेस्टिव सीजन में छूट का ऑफर उठाते हुए यह कीमत कम भी हो सकती है।