Baleno Vs Bolero: फैमिली के लिए बेस्ट कौन, जानिए फीचर्स से कीमत तक की हर बात
Best Family car Maruti Baleno Vs Mahindra Bolero price: महिंद्रा Bolero के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से भी कम है।

आमतौर पर लोग कार खरीदते हैं तो बजट के साथ ही सीटिंग कैपिसिटी यानी बैठने की क्षमता पर भी फोकस करते हैं। इसके जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सी कार फैमिली के लिए बेस्ट है। आज हम आपको मारुति की Baleno और महिंद्रा की Bolero के बीच तुलना कर बताएंगे कि फैमिली के लिए कौन सी कार खरीदना सही फैसला होगा।
बात Mahindra Bolero की: महिंद्रा की इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से भी कम है। हालांकि, ये कीमत पुणे में है। वहीं, अगर आप दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.17 लाख रुपये है। ये कीमत BOLERO B4 BS6 (DIESEL)-2WD की है। 5 स्पीड मैन्युअल वाली Bolero का इंजन 1493 सीसी है। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 60 लीटर की है।
वहीं, सीटिंग कैपिसिटी 6+1 की है। मतलब 7 लोग आराम से Bolero में आ जाएंगे। नई डिजाइन और नए बोल्ड ग्रिल का बोलेरो ABS और एयरबैग के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट B6 OPT BS6 (DIESEL)-2WD की शुरुआती कीमत 9 लाख 15 हजार रुपये के करीब है।
वहीं, मारुति Baleno की बात करें तो बेस वेरिएंट सिग्मा की दिल्ली में शुरुआती कीमत 5 लाख 64 हजार रुपये है। बेस वेरिएंट को छोड़कर इसके सभी वेरिएंट्स के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यह 5-सीटर कार है यानी इसमें कुल पांच लोगों के बैठने की क्षमता है।
सेफ्टी की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट्स में रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट मारुति बलेनो अल्फा सीवीटी की कीमत 9 लाख रुपये के करीब है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।