इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज देश में पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह तेजी से बढ़ रही है जिसमें आपको अलग अलग बजट में अलग फीचर्स और रेंज वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर आसानी से मिल जाते हैं।
बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज में हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी BattRE Electric के स्कूटर BattRE Electric ONE के बारे में जो कम बजट में मिलने वाले स्कूटर है।
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इसी कीमत से लेकर फीचर्स, रेंज से लेकर स्पेसिफिकेशन तक हर छोटी बड़ी डिटेल।
स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 48V, 30 Ah वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी के साथ बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।
स्कूटर में दी गई बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
स्कूटर की रेंज की बात करें तो इसको लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देता है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कीलेस इग्निशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
स्कूटर के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में फोर्क टाइप हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम और रियर में एडजस्टेबल हाइड्रोलिक कॉइलओवर सस्पेंशन सिस्टम को लगाया गया है।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 73,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है और इस स्कूटर की यह शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।