कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में सबसे कम बजट में आने वाली कार मिलती है जिसमें सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो है जिसकी शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है। मगर हम यहां भारत की पहली क्वाड्रिसाइकिल बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत के बराबर पैसा खर्च करके खरीद सकते हैं।
यहां हम बात कर रहे हैं Bajaj Qute (RE60) के बारे में जो इस देश की सबसे कम कीमत में आने वाली 4 सीटर कार है। इस कार को इसकी कीमत, माइलेज, और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।
दरअसल, Bajaj Qute (RE60) एक क्वाड्रिसाइकिल है जिसे घरेलू इस्तेमाल के साथ साथ टैक्सी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप इस सबसे सस्ती कार को खरीदने के इच्छुक हैं तो यहां जान लें इसके इंजन, माइलेज और फीचर्स की पूरी डिटेल।
Bajaj Qute (RE60) के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 216.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित एक डीटीएसआई इंजन है। यह इंजन 13.1 पीएस की पावर और 18.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 45 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यही माइलेज सीएनजी पर बढ़कर 43 किलोमीटर प्रति किलो की हो जाती है। इस कार में कंपनी ने 20.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
भारत की पहली क्वाड्रिसाइकिल को लेकर बजाज ऑटो का दावा है कि ये ऑल वेदर प्रोटेक्टेड है, यानी ये कार हर मौसम में बढ़िया माइलेज और ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगी।
ये क्वाड्रिसाइकिल एक आकर्षक डिजाइन वाली मिनी का है जिसमें चार लोग आराम से बैठकर यात्रा कर सकते हैं इसके साथ ही अपना यूटिलिटी का सामान भी साथ लेकर चल सकते हैं।
कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 2.63,992 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। इस कार की यह शुरुआती कीमत ऑन रोड होने पर 2,91,178 रुपये हो जाती है।