Bajaj का दिवाली धमाका! महज 3,699 रुपये में घर लाएं Pulsar से लेकर Dominar जैसी बाइक्स, मिल रही है 7,200 रुपये तक की बंपर छूट
Bajaj Auto ने हाल ही में बाजार में सबसे सस्ती Pulsar 125 Neon को पेश किया था। इसकी कीमत 66,618 रुपये से लेकर 70,618 रुपये तक है। इस त्योहारी सीजन पर कंपनी अपने विस्तृत रेंज पर छूट दे रही है।

Bajaj Auto Diwali Discount Offer: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। इस दिवाली पर आप Bajaj Pulsar से लेकर Dominar तक की खरीद पर 7,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ये ऑफर अपने संपूर्ण मोटरसाइकिल रेंज पर दे रही है। तो आइये जानते है किस बाइक पर कितनी छूट मिल रही है।
Bajaj CT110: बजाज की कम्यूटर सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक CT110 पर भी कंपनी छूट दे रही है। इस बाइक में कंपनी ने 115cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। घरेलु बाजार में इस बाइक की कीमत 37,997 रुपये से लेकर 44,480 रुपये तक है। इस बाइक की खरीद पर आप 3,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Bajaj Platina 110 H Gear: कंपनी की बेस्ट माइलेज बाइक्स के नाम से मशहूर प्लैटिना को कंपनी ने हाल ही में बाजार में नई तकनीक के साथ पेश किया है। इस बाइक में भी कंपनी ने 115 cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। इसमें 11 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। सामान्य तौर पर ये बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। घरेलु बाजार में इस बाइक की कीमत 53,875 रुपये से लेकर 56,371 रुपये तक है। इस बाइक की खरीद पर आप 3,700 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Bajaj Pulsar 150: बजाज की बेस्ट स्पोर्ट बाइक पल्सर के 150 वर्जन पर कंपनी इस त्योहारी मौसम में भारी छूट दे रही है। इस बाइक में कंपनी नें 149.5 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 14 PS की पावर और 13.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर ये बाइक 55 से 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसमें डबल डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है। इस बाइक की खरीद पर आप पूरे 4,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Bajaj Pulsar 220 F: पल्सर रेंज की दूसरी बाइक 220 F की खरीद पर भी आप काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। इस बाइक में कंपनी ने 220 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 20.93 PS की पावर और 18.55 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर ये बाइक 40 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत घरेलु बाजार में 1.08 लाख रुपये है। इस बाइक की खरीद पर आप पूरे 5,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Bajaj Dominar 400: कंपनी की सबसे हैवी इंजन क्षमता की बाइक डोमिनार की खरीद पर आप सबसे ज्यादा छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस बाइक में कंपनी ने 373.3 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 40 PS की पावर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर ये बाइक 25 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये है। इस बाइक की खरीद पर आप पूरे 7,200 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
बता दें कि, Bajaj अपने इस सभी बाइक्स की खरीद पर न्यूनतम डाउन पेमेंट भी ऑफर कर रही है। इन बाइक्स की खरीद के लिए आपको महज 3,699 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देने होंगे। इसके अलावा बाइक्स को फाइनेंस कराने के लिए आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी।