Bajaj Discover: भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं, जिनमें कई वाहनों ने भारतीय बाजार से अलविदा कह दिया है। इसी क्रम में बजाज ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक रेंज Discover को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। यानी कंपनी डिस्कवर रेंज को बीएस 6 मानकों के अनुरूप अपडेट नही करेगी। बता दें, इससे पहले भी कंपनी अपनी एवेंजर 220 स्ट्रीट को बंद कर चुकी है।
भारत में डिस्कवर रेंज में डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 शामिल हैं, बता दें, बजाज डिस्कवर भारत के सबसे पुराने मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक रहा है। इस बाइक को सबसे पहले 2003 में लॉन्च किया गया था। डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 के अलावा कंपनी डिस्कवर को 100cc, 135cc और 150cc मॉडल भी सेल करती थी। Discover ने करीब डेढ़ दशक तक बजाज की सेल में अहम भूमिका निभाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इन बाइक्स को दूसरे देशों में निर्यात करना जारी रख सकती हैं, लेकिन फिलहाल भारत में बीएस6 वर्जन को पेश नहीं किया जाएगा। कंपनी ने मार्च 2020 में डिस्कवर रेंज की एक भी यूनिट सेल नहीं की है, या कहें कि इस बाइक को एक भी ग्राहक नहीं मिला है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बाइक को बंद करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसे वेबसाइट से हटा दिया गया है।
वर्तमान में बजाज CT100 और प्लेटिना कंपनी की बजट मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेल होने वाली बाइक्स हैं। इसके अलावा कुछ महीनों पहले ही बजाज ऑटो ने पल्सर 125 को एक बेहतर मूल्य पर लॉन्च किया था, जिससे लोगों को डिस्कवर के बजाय अन्य बेहतर विकल्प चुनने में मदद मिली है। इसी के चलते कंपनी ने इन दोनों मॉडल को बीएस6 से अपडेट ना करने का फैसला लिया।