देश में सभी वाहन कंपनियां नए BS6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपनी व्हीकल रेंज को अपडेट कर रही है। ऐसे में बजाज ऑटो ने भी अपने कई वाहनों को नए मानको के अनुरूप तैयार कर लॉन्च कर दिया है। हालांकि इन बीएस6 मानकों की दौड़ में कुछ व्हीकल ऐसे भी हैं, जो पीछे रह गए हैं। यानी उन्हें भारत में बंद कर दिया गया है। हाल ही में बजाज ने अपनी लोकप्रिय बाइक Bajaj Discover रेंज को भारत में बंद कर दिया है। बता दें, Bajaj Discover कंपनी की सबसे पुरानी बाइक में से एक है, जिसका प्रोडक्शन पिछले 16 सालो से किया जा रहा है।
Discover ने करीब डेढ़ दशक तक बजाज की सेल में अहम भूमिका निभाई है। कंपनी ने इस बाइक के सबसे पहले 125cc मॉडल को लॉन्च किया था, जिसके बाद इसकी रेंज में विस्तार करते हुए कंपनी ने इसके 100, 125, 135 और 150 cc मॉडल को लॉन्च किया। बता दें, कंपनी के पास डिस्कवर नेम प्लेट के करीब 30 से ज्यादा वर्जन शामिल हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बाइक कितनी लोकप्रिय है।
बजाज ने साल 2018 में बाजार में डिस्कवर के 110 और 125 वर्जन को पेश किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। हालाँकि अब ग्राहक कम्यूटर सेगमेंट की बाइक्स में भी एक स्टाइलिश बाइक की डिमांड करते हैं, जिसके चलते बजाज डिस्कवर अपने आम लुक्स के कारण पीछे रह गई। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इसके निर्यात को भी रोक दिया गया है या नहीं।
बता दें, बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी क्रूजर बाइक Avenger 220 को बीएस6 मानको के अनुरूप तैयार कर लॉन्च कर दिया है, BS6 Bajaj Avenger Cruiser 220 की भारतीय बाजार में कीमत 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। बता दें, ये कीमत बीएस 4 वर्जन की तुलना में करीब 11,584 रुपये ज्यादा है। वहीं कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी Bajaj Pulsar 180F को नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.07 लाख रुपये तय की गई है, जो कि पिछले BS4 मॉडल की तुलना में तकरीबन 11,000 रुपये महंगी है।