बजाज ऑटो ने 125 सीसी इंजन सेगमेंट में अपनी नई बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसे कंपन ने बजाज सीटी 125 एक्स (Bajaj CT 125 X) नम दिया है। इस बाइक को कंपनी की मौजूदा बाइक Bajaj CT 125 X को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला ड्रम ब्रेक और दूसरा डिस्क ब्रेक वेरिएंट है।
Bajaj CT 125X Price
बजाज ऑटो ने इस बजाज सीटी 125 एक्स को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला ड्रम ब्रेक वेरिएंट है जिसे 71,354 रुपये की शुरुआत कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) और दूसरे डिस्क ब्रेक वेरिएंट को 86,650 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।
Bajaj CT 125 X Colors
बजाज ऑटो ने इस सीटी 125 एक्स को तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर कॉम्बिनेशन ब्लू-ब्लैक, दूसरा रेड-ब्लैक और तीसरा ग्रीन-ब्लैक दिया गया है।
Bajaj CT 125 X Features and Specifications
बजाज ऑटो ने इस बाइक के फ्रंट में राउंड शेप हेडलैंप, यूनिक डिजाइन का काउल, डीआरएल स्ट्रिप, लंबी फ्लैट सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग टेकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को दिया गया है।
Bajaj CT 125X Braking System
बाइक के पहले वेरिएंट में कंपनी ने दोनो व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है तो इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है और इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
Bajaj CT 125X Engine and Transmission
बाइक में दिए गए इंजन और पावर की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो डीटीएसआई तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 10.9 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Bajaj CT 125 X Rivals
मार्केट में उतरने के बाद इस बजाज सीटी 125 एक्स का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर हीरो सुपर स्प्लेंडर, टीवीएस रेडियन, होंडा शाइन जैसी बाइकों के साथ होना तय है।