Auto Expo 2023 का के दूसरे दिन मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर अल्ट्रावियोलेट (Ultraviolette) तक 12 कंपनियां अपने व्हीकल को लॉन्च करने के साथ अनवील करेंगी। ऑटो एक्सपो के पहले दिन देश और दुनिया की कई कंपनियों ने 59 से ज्यादा गाड़ियों को लॉन्च करने के साथ अनवील किया था जिसमें हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) से लेकर (Maruti Tata Motors) का नाम प्रमुख तौर पर शामिल रहा।
Auto Expo 2023 Second Day
ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन कौन सी कंपनी अपने किस व्हीकल को लॉन्च करने वाली है यहां जान लीजिए पूरे दिन का कंप्लीट अपडेट
MG Motors
Auto Expo 2023 के दूसरे दिन की शुरुआत एमजी मोटर्स के साथ होगी जो अपनी नई कारों से पर्दा उठाएगी। इन कारों में हैचबैक से लेकर एसयूवी तक शामिल हैं।
Sun Mobility
सन मोबिलिटी आज अपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को अनवील करेगी जिसमें स्कूटर और बाइक आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगे।
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी आज अपनी नई कारों को लॉन्च करेगी जिसमें मारुति स्विफ्ट का नया स्पोर्टी मॉडल प्रमुख हो सकता है।
SML Isuzu
एसएमएल इसुजु ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन दोपहर 2 बजे अपने नए व्हीकल पेश करेगी।
Omega Seiki Mobility
ओमेगा मोबिलिटी आज अपनी गाड़ियों को पेश करेगी जिसका समय दोपहर 02 बजकर 25 है।
Jupiter Electric Mobility
जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आज अपने इलेक्ट्रिक व्हीक दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च करेगी।
Ward Wizard Innovation & Mobility
वार्ड विजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी जिसका समय दोपहर 03 बजकर 30 मिनट है।
MTA e-mobility
ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप MTA ई-मोबिलिटी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल से पर्दा उठाएगा जिसका सयम दोपहर 03 बजकर 40 मिनट है।
Motovolt Mobilty
मोटोवोल्ट मोबिलिटी अपनी नई गाडियों को लॉन्च करेगी जिसका समय शाम 04 बजकर 05 मिनट है।
Godavari Electric Motors
गोदावरी इलेक्ट्रिक अपने नए व्हीकल को पेश करेगी जिसमें टू व्हीलर के साथ इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी हो सकते हैं जिसका समय शाम 04 बजकर 30 मिनट है।
Binelli-Keeway
बिनेली-कीवे आज अपनी नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली हैं जिसके लिए शाम 04 बजकर 55 मिनट का समय तय किया गया है।
UltraViolet
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावियोलेट अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक से पर्दा उठाएगा जिसका समय शाम पांच बजकर 20 मिनट है।