MG Hector का 7 सीटर वर्जन भारत में जल्द होगा लॉन्च, मॉजूदा मॉडल से आकार में होगा बड़ा, देखें क्या होंगे फीचर्स
MG Hector के 7 सीटर मॉडल की फ्रंट की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन यह कार इंडोनेशिया में सेल होने वाले कंपनी के 7 सीटर मॉडल Wuling Almaz से मिलती-जुलती होगी।

7 Seater MG Hector: ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motor ने भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन हेक्टर को लॉन्च कर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। जिसके बाद अब कंपनी Hector के 6 और 7 सीटर वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही में हेक्टर की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसमें कैप्टन सीट कार की सेकेंड रॉ में देखी गई हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके 6 और 7 सीटर को जल्द लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि आने वाले वर्जन के नाम को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सामने आई तस्वीरों में सीटें लैदर रैपड दिखाई दे रही हैं, वहीं इसके कैबिन में 10.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंन्मेंट सिस्टम के साथ हैक्टर के 5 सीटर की तरह कनेक्टेड कार का फीचर्स भी दिया जा सकता है।
एक्सटीरियर अपडेट की बात की जाए तो इसके रियर को पूरी तरह से नया लुक दिया जाएगा। जो इस एसयूवी को मॉजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा लंबा बनाएगा। वहीं कार में मिलने वाले 17 इंच के व्हील में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। बता दें, हेक्टर के 7 सीटर मॉडल की फ्रंट की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन यह कार इंडोनेशिया में सेल होने वाले कंपनी के 7 सीटर मॉडल Wuling Almaz से मिलती-जुलती होगी।
हेक्टर 7 सीटर मॉडल में फिएट का 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है। जिसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल और माइल्ड हाइब्रिड के साथ DCT का विकल्प दिया जा सकता है। इससे पहले भी 6 सीटर Hector को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, बता दें, 6-सीटर एसयूवी को भी कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है। जिसे अगले साल के मध्य में लांच किया जा सकता है।