Coronovirus के कोहराम के चलते 2020 Honda City की गोवा में होने वाली टेस्ट ड्राइव स्थगित, नई तारीख को लेकर नहीं हुआ कोई खुलासा
2020 Honda City में एक बड़ा कैबिन भी देखने को मिलेगा। बता दें, 2020 इंडिया-स्पेक होंडा सिटी में थाईलैंड-स्पेक की तुलना में 11 मिमी लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा।

2020 Honda City : जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय सेडान कार Honda City की पांचवी जेनरेशन को लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, नई कार की अगले सप्ताह 17-18 तारीख को गोवा में मीडिया ड्राइव होनी थी, लेकिन गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते होंडा सिटी की टेस्ट ड्राइव को रुकवा दिया है। हाल ही में इस वायरस से भारत में 90 लोगों संक्रमित पाए गए हैं।
2020 Honda City स्कोडा रैपिड, फॉक्सवैगन वेंटो, टोयोटा यारिस, मारुति सुजुकी सियाज़ और हुंडई वरना फेसलिफ्ट ( Skoda Rapid, Volkswagen Vento, Toyota Yaris, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna) को टक्कर देगी। नई होंडा सिटी को कंपनी ने बीते वर्ष थाईलैंड में सबसे पहले ही पेश किया था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली 2020 Honda City थाईलैंड में पेश होने वाले मॉडल से मिलती-जुलती होगी।
डायमेंशन: भारतीय स्पेक सिटी सेडान में 2,600 मिमी व्हीलबेस दिया जाएगा। जिसके साथ ही इसकी लंबाई 4,549 मिमी, चौडाई 1,748 मिमी और ऊँचाई 1,489 मिमी होगी। नया मॉडल वर्तमान मॉडल की तुलना में आकार में काफी बड़ा होगा। जिसके चलते 2020 Honda City में एक बड़ा कैबिन भी देखने को मिलेगा। बता दें, 2020 इंडिया-स्पेक होंडा सिटी में थाईलैंड-स्पेक की तुलना में 11 मिमी लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा।
फीचर्स :नई होंडा सिटी तीन ट्रिम्स V, VX और ZX में पेश की जाएगी। जिसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में टॉप-नॉच फीचर्स जैसे कि फुल एलईडी लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, 16 इंच के अलॉय व्हील और 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध होंगे। इसे अलावा नई सेडान में चार एयरबैग्स, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, VSA, TPMS ट्रैक्शन कंट्रोल आदि सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
इंजन :इंजन विकल्प की बात करें तो नई होंडा सिटी में बीएस6 कंम्पलाइंट 1.5-लीटर गैसोलीन बर्नर और 1.5-लीटर i-DTEC ऑयल बर्नर इंजन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड एमटी और सीवीटी का विकल्प देगी। वहीं होंडा सिटी को इस साल के अंत तक हाइब्रिड तकनीक से लैस 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल मोटर के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।
कीमत ;2020 Honda City वर्तमान मॉडल के मुकाबले 113mm लंबी और 53mm चौड़ी होगी। वहीं कीमत की बात करें तो इसे कंपनी 10 लाख के भीतर की रेंज में लॉन्च कर सकती है।