2019 Suzuki GSX-S750 नए अवतार में हुई लांच, 225 kmph की है टॉप स्पीड
सुजुकी GSX-S750 स्पोर्ट सेग्मेंट की बेहतरीन बाइक्स में से एक है। कंपनी ने बीते फरवरी महीने में ओवरसीज मार्केट में इसे दो नए रंगों के साथ पेश किया था। अब भारतीय बाजार में इसके नए अवतार को लांच किया गया है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक GSX-S750 के नए संस्करण को लांच किया है। कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया है। नई 2019 Suzuki GSX-S750 की शुरूआती कीमत 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है।
नई GSX-S750 अब दो नए रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें मैटेलिक मैटे ब्लैक और पर्पल ग्लेसियर व्हाईट शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने बाइक में कुछ नए अपडेटेड ग्राफिक्स को भी शामिल किया है जो कि इसके लुक को पहले से और भी बेहतर बनाते हैं। आपको बता दें कि, ओवरसीज मार्केट में कंपनी ने इन नए रंगों को बीते फरवरी महीने में लांच कर दिया था।
ग्राफिक्स और रंग के अलावा कंपनी ने इस बाइक में कुछ खास बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह 749cc की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 10,500 आपीएम पर 113 HP की पावर और 9000 आरपीएम पर 81 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
नई 2019 Suzuki GSX-S750 में कंपनी ने 135 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है, इसके अलावा इसमें 16 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी ये बाइक काफी शानदार है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस बाइक का कुल वजन 215 किलोग्राम है।