Electric Scooters की डिमांड मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है और इस मांग को ध्यान में रखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज मार्केट में उतार दी है। जिसमें आज हम हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट के दो पॉपुलर स्कूटर के बारे में जो लंबी रेंज, आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किए जा रहे हैं।
Electric Scooters Compare Report में आज हमारे पास है TVS iQube Vs Hero Vida V1 जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर रेंज, बैटरी और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल।
TVS iQube Vs Hero Vida V1 कीमत में अंतर
टीवीएस आईस्कूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 1.61 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जबकि हीरो मोटोकॉर्प के विडा वी1 की शुरुआती कीमत 1.28 लाख रुपये है और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 1.39 लाख रुपये हो जाती है। दोनों स्कूटर की कीमत देखने पर पता चलता है कि हीरो विडा वी1 अपने राइवल टीवीएस आईक्यूब से करीब 33 हजार रुपये सस्ता है।
TVS iQube Vs Hero Vida V1 बैटरी पैक
टीवीएस आईक्यूब में कंपनी ने 4.56 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 4400W पावर वाली बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। ये बैटरी 4 घंटे 6 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। हीरो विडा वी1 में 3.94 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जिसके साथ 6000W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। बैटरी के मामले में टीवीएस आईक्यूब हीरो विडा से आगे है लेकिन बैटरी के साथ दी गई मोटर हीरो विडा वी1 की ज्यादा पावर वाली है।
TVS iQube Vs Hero Vida V1 रेंज में कौन है आगे
टीवीएस आईक्यूब की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 145 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 82 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। हीरो विडा वी1 को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर 165 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
टीवीएस मोटर्स (TVS Motors)और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के दावे को सही माना जाए तो हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) सिंगल चार्ज पर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) के मुकाबले 15 किलोमीटर ज्यादा चलता है।
TVS iQube Vs Hero Vida V1 ब्रेकिंग सिस्टम किसका बेहतर
टीवीएस आईक्यूब में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। हीरो विडा वी1 के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में दोनों स्कूटर एक समान हैं।