Electric Scooter Buying Guide: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में मौजूद लंबी रेंज के बीच हम आपको उन ई-स्कूटर की डिटेल बताते हैं जो कम कीमत में आपके लिए लंबी रेंज का विकल्प बन सकते हैं। इस रेंज में से आज हमारे पास है टेको इलेक्ट्रा इमर्ज (Techo Electra Emerge) जो कम बजट में आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है।
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए टेको इलेक्ट्रा इमर्ज (Techo Electra Emerge) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Techo Electra Emerge कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 73,079 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। यह कीमत ऑन रोड होने पर 76,730 रुपये हो हो जाती है।
Techo Electra Emerge बैटरी एंड मोटर
टेको इलेक्ट्रा इमर्ज में कंपनी ने 60V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 250W पावर वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस बैटरी पैक पर कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी मिलती है।
Techo Electra Emerge राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड
राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Techo Electra Emerge ब्रेकिंग एंड सस्पेंशन सिस्टम
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल मोनो शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।
Techo Electra Emerge फीचर्स क्या मिलते हैं
फीचर्स की बात करें तो टेको इलेक्ट्रा में चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स स्विच, 17.5 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, पास स्विच, रिवर्स स्विच, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।