Zakir Khan स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया का नाम है जिन्होंने बहुत कम वक्त में अपनी कॉमेडी और एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों में जगह बनाई है। सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढ़ रहे जाकिर खान ने हाल ही में एक एसयूवी लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar) को खरीदा है।
जाकिर खान ने लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar) को खरीदा है लेकिन इससे मजेदार बात है कि वो इस 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली एसयूवी को लेने के लिए शोरूम में चप्पल पहनकर ही पहुंच गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आई हैं।
Standup comedian and actor Zakir Khan ने नई एसयूवी Range Rover Velar खरीदी है इसकी ख़बर जाकिर के छोटे भाई जीशान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जाकिर की एसयूवी के साथ तस्वीर शेयर करके दी है। इस तस्वीर के कैप्शन में जीशान ने लिखा, ” न्यू बीस्ट इन द हाउस, बधाई जाकिर भाई, चलाने वाला तो मैं ही हूं, इसकी मुझे भी बधाई। इसके साथ फनी इमोजी लगाते हुए उन्होंने जाकिर खान पर तंज कसते हुए लिखा “अरे यार चप्पल में कौन रेंज रोवर लेने जाता है”
जीशान खान के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकिर खान के फैंस की मजेदार और गुदगुदाने वाली प्रतिक्रिया आई हैं। तो यहां आप पढ़ेंगे यूजर्स के कमेंट के अलावा इस रेंज रोवर की कीमत और खासियत की कंप्लीट डिटेल।
जाकिर खान की रेंज रोवर वेलार के साथ तस्वीर पर एक यूजर नेडचिंतन लिखते हैं कि “बाकि सब लेते हैं तो लगता है शो ऑफर किया, भाई ने ली है तो लग रहा है वो डिजर्व करता है”
एक यूजर तिथि काबी ने ने तो जाकिर खान को इशारों इशारों में शादी करने की बात कहते हुए लिखा कि, “बधाई जाकिर भईया, अब एक सवारी भी ले आओ”। वहीं एक यूजर ने जाकिर खान की तारीफ करते हुए लिखा कि चप्पल में रेंज रोव लेने सिर्फ सख्त लौंडे जाते हैं।
Range Rover Velar के साथ Zakir Khan की इस फोटो पर लोगों की बधाई, और मजेदार कमेंट का सिलसिला रुक नहीं रहा है और लोग इस फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। अब जान लीजिए आप रेंज रोवर वेलार की कीमत और डिटेल।
Range Rover Velar कीमत
रेंज रोवर वेलार की एक्स शोरूम कीमत 89,41,000 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 1,05,66,749 रुपये हो जाती है।
Range Rover Velar Engine and Transmission
रेंज रोवर वेलार में दो इंजन का विकल्प मिलता है जिसमें पहला इंजन 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 250 पीएस की पावर और 365 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 2 लीटर डीजल इंजन है जो 204 पीएस की पावर और 430 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है जिसके साथ 4 व्हील ड्राइव का फीचर दिया गया है।