Hyundai India के पास मौजूद दो सेडान कारों में से एक हुंडई वरना (Hyundai Verna) को कंपनी नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल को नेक्स्ट जनरेशन हुंडई वरना 2023 (Next Generation Hyundai Verna 2023) नाम दिया गया है।
हुंडई मोटर इस नेक्स्ट जनरेशन हुंडई वरना 2023 (Next Generation Hyundai Verna 2023) को नए डिजाइन, अपडेट फीचर्स, नई टेक्नोलॉजी वाले इंजन और लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए मॉडल का प्रोडक्शन मार्च 2023 से शुरू कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही कंपनी इस सेडान की प्रोडक्शन यूनिट की संख्या को 40 हजार से बढ़ाकर 70 हजार प्रतिवर्ष करने वाली है और इनमें से ज्यादातर कारों को यूरोपियन और अमेरिकी बाजारों में बेचा जाएगा।
Next Generation Hyundai Verna 2023 डिजाइन कैसा होगा
वरना एक स्पोर्टी डिजाइन वाली सेडान कार है जिसके डिजाइन को अपडेट करते हुए इसके फ्रंट को एग्रेसिव बनाया जाएगा जिसमें नए डिजाइन का फ्रंट बंपर, नए डिजाइन वाली फ्रंट क्रोम ग्रिल, नए डिजाइन की हेडलैंप को जोड़ा जाएगा जिसके साथ एलईडी डीआरएल को दिया जाएगा।
फ्रंट को एग्रेसिव बनाने के साथ साथ इसके रियर पार्ट में नए डिजाइन का बंपर और पहले से ज्यादा आकर्षक एलईडी टेल लाइट को दिया जाएगा। रियर साइड में कंपनी टेलगेट के डिजाइन में बदलाव करते हुए डीआरएल को भी जोड़ सकती है और इस टेल गेट पर नेक्सजेन की बैजिंग को दिया जा सकता है।
Next Generation Hyundai Verna 2023 फीचर्स भी होंगे अपडेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेक्स्ट जनरेशन हुंडई वरना का व्हीलबेस मौजूदा मॉडल से थोड़ा बड़ा रखा जाएगा जिससे चलते इस सेडान में पहले से ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। इसके साथ ही इसमें वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और नए डिजाइन का एसी वेंट दिया जा सकता है।
Next Generation Hyundai Verna 2023 भी होंगे जबरदस्त
नेक्स्ट हुंडई वरना 2023 को डिजाइन और फीचर्स के अलावा सेफ्टी में भी अपडेट किया जा रहा है जिसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाले 2 एयरबैग्स को 4 किया जाएगा और इसके टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा लेटेस्ट लेवल 2 ADAS सिस्टम, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।
Next Generation Hyundai Verna 2023 इंजन बनेगा पहले से ज्यादा दमदार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेक्स्ट जनरेशन हुंडई वरना को कंपनी तीन अपडेटेड इंजन के साथ पेश करने वाली है जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन हो सकता है।
यह भी पढ़ें