Maruti Suzuki Tour S:मारुति सुजुकी ने टूर एंड ट्रैवल्स के लिए नई टैक्सी कार मारुति सुजुकी टूर एस को लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी की यह कार टैक्सी कंपनी की पॉपुलर सेडान कार डिजायर पर आधारित है। मारुति ने इस कार टैक्सी को पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है और इस नए अवतार को कंपनी ने डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में काफी अपडेट किया है।
Maruti Suzuki Tour S कीमत क्या है ?
मारुति सुजुकी ने इस टूर एस को पेट्रोल और सीएनजी के दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये और सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.36 लाख रुपये है। यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
Maruti Suzuki Tour S नए अपडेट क्या हैं ?
मारुति सुजुकी ने टूर एस के डिजाइन में काफी बड़ा अपडेट दिया है जिसके बाद इस कार का डिजाइन कंपनी की मारुति डिजायर की तरह हो चुका है। इसके साथ ही कार के फ्रंट में नए डिजाइन का ग्रिल, एलईडी टेल लैंप और टेल गेट पर मारुति टूर एस की बैजिंग को दिया गया है।
Maruti Suzuki Tour S इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति सुजुकी टूर एस में कंपनी ने 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है दिया है। यह इंजन पेट्रोल मोड में 88.5 बीएचपी और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी मोड पर यह इंजन 76.4 बीएचपी की पावर और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Suzuki Tour S माइलेज कितनी है ?
मारुति सुजुकी दावा करती है कि टूर एस की माइलेज पेट्रोल पर 23.15 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32.12 किलोमीटर प्रति किलो है। इन दोनों माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Suzuki Tour S फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मारुति सुजुकी टूर एस में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉकिंग, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, मैनुअल एयर कंडीशनर, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, ISOFIX सीट एंकर , ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स को दिया गया है।
यह भी पढ़ें