scorecardresearch

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की Black Edition Arena रेंज, Alto K10 से Brezza तक इन कारों में मिलेगी ब्लैक ब्यूटी

Black Edition Arena में जिन कारों का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया गया है उसमें कम कीमत वाली हैचबैक से लेकर हाल ही में लॉन्च की गई हाइब्रिड एसयूवी तक शामिल हैं।

Maruti Suzuki । Maruti Suzuki Black Edition । special Arena Black Edition
Maruti Suzuki Black Edition Cars के साथ कंपनी लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज का पैक भी दे रही है। (फोटो- MARUTI SUZUKI)

Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने जो भारत में अपने 40 साल पूरे होने का जश्न मना रही है और इस मौके पर कंपनी ने अपने एरिना लाइनअप में मौजूद कारों का ब्लैक एडिशन रेंज (Maruti Suzuki Black Edition cars) को पेश किया है।

Maruti Suzuki Black Edition किन कारों में मिलेगा

मारुति सुजुकी ब्लैक एडिशन कार रेंज (Maruti Suzuki Black Edition cars) में कंपनी ने जिन कारों के ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं उसमें ऑल्टो के10 (Alto K10), एस-प्रेसो (S-Presso), सेलेरियो (Celerio), वैगनआर (WagonR), स्विफ्ट (Swift), डिजायर (Dzire), ब्रेज़ा (Brezza)और एर्टिगा (Ertiga)शामिल हैं।

Maruti Suzuki Black Edition cars को कंपनी ने एक नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी इन ब्लैक एडिशन कारों के लिए लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज के पैकेज को भी पेश करेगी।

Maruti Suzuki Black Edition के साथ मिलेगा लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैक

स्पेशल एरिना ब्लैक एडिशन (special Arena Black Edition) में Alto K10 के टॉप दो वेरिएंट्स, S-Presso, Celerio, WagonR, Swift, Dzire, Brezza और Ertiga में उपलब्ध है। कारों की सेलिब्रिटी एरिना ब्लैक एडिशन रेंज की कीमतें एरिना कारों की मौजूदा रेंज के बराबर ही हैं और इसके साथ स्पेशल एक्सेसरीज पैकेज को स्पेशल डिस्काउंट कीमतों पर दिया जा रहा है।

Maruti Suzuki Black Edition पर कंपनी ने क्या कहा

मारुति सुजुकी ब्लैक एडिशन कार रेंज (Maruti Suzuki Black Edition cars) के बारे में बात करते हुए मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के लिए एरिना ब्लैक लिमिटेड एडिशन कारों को पेश कर खुश हैं। विशेष एरिना ब्लैक लिमिटेड एडिशन मॉडल रेंज में एक गतिशील उपस्थिति को जोड़ते हैं।

उन्होंने कहा, “इसके अलावा, ग्राहक अपने ब्लैक लिमिटेड एडिशन कार के रूप को और अधिक अनुकूलित और बेहतर बनाने के लिए जैनमन एक्सेसरीज को भी चुन सकते हैं। हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक इस नए रूप में हमारे सभी प्रिय एरिना मॉडलों की उतनी ही सराहना करेंगे, जितनी उन्होंने लॉन्च के बाद से की है।

Maruti Suzuki Black Edition से पहले बाजार में मौजूद है Tata Motors SUV Dark Edition

आपको बताते चलें कि, मारुति सुजुकी पूरी तरह से काले रंग में कारों को पेश करने वाली एकमात्र निर्माता नहीं है इससे पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी अपनी एसयूवी रेंज का डार्क एडिशन (Tata Motors SUV Dark Edition) मार्केट में उतार चुकी है जिसके मार्केट में काफी सफलता भी मिली है।

यह भी पढ़ें

Maruti Alto K10 CNG कंप्लीट फाइनेंस प्लानMaruti Suzuki Alto 800 CNG Finance Plan
Maruti Ertiga base model finance plan Maruti Swift VXI CNG finance plan
जनवरी में Maruti Suzuki बन गई बेस्ट कार सेलिंग कंपनीMaruti Swift Base Model finance plan
Car finance plan

पढें व्यापार (Business News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 10-02-2023 at 12:15 IST
अपडेट