Hyundai Motors ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की फेसलिफ्ट अवतार हुंडई वेन्यू 2023(Hyundai Venue 2023) को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए हैं जिसमें सबसे प्रमुख है इसमें मिलने वाला क्रेटा एसयूवी का इंजन। इसके कंपनी ने कुछ फीचर्स को भी अपडेट किया है।
Hyundai Venue 2023 कीमत कितनी है
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 13.11 लाख रुपये हो जाती है। हालांकि ये नया वर्जन पुरानी वेन्यू से महंगा है।
Hyundai Venue 2023 किससे होगा मुकाबला
हुंडई वेन्यू 2023 का सीधा मुकाबला अपने सेगमेंट की पॉपुलर एसयूवी के साथ होगा जिसमें मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) और रेनो काइगर (Renault Kiger) का नाम शामिल है।
Hyundai Venue 2023 मिलेगा क्रेटा का ताकतवर इंजन
हुंडई मोटर्स ने इस एसयूवी में अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 116 पीएस और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
इसके अलावा वेन्यू में मिलने वाले दोनों पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहला इंजन यह इंजन 1.2 लीटर कप्पा इंजन है। जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है।
Hyundai Venue 2023 अपडेट हुए फीचर
हुंडई मोटर्स ने इस एसयूवी में फीचर्स को वेरिएंट के हिसाब से अपडेट किया है। जिसमें इसके मिड स्पेक वेरिएंट Venue S (O) के सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाया गया है। इसमें फ्रंट सीटों के अलावा साइड एयरबैग को भी दिया गया है। हुंडई मोटर्स साइड एयरबैग का फीचर पहले इस एसयूवी के टॉप मॉडल SX (O) में ही देती थी।
इस अपडेट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हैडलैंप, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।