Best Mileage Scooters की मार्केट में लंबी रेंज मौजूद है जो अपनी माइलेज के अलावा आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और कीमत के चलते मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। जिसमें से आज हम बात कर रहे हैं हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के पॉपुलर स्कूटर हीरो प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus) के बारे में जो अपने डिजाइन के अलावा हल्के वजन के लिए पसंद किया जाता है।
हीरो प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus) को अगर आप पसंद करते हैं या नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कीमत, माइलेज, इंजन और फीचर्स के साथ आसान फाइनेंस प्लान।
Hero Pleasure Plus एक्स शोरूम ऑन रोड कीमत
हीरो प्लेजर प्लस की शुरुआती कीमत 71,818 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 85,413 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपके पास 85 हजार रुपये का बजट होना चाहिए।
अगर आपके पास 85 हजार रुपये का का बजट नहीं है या इतनी रकम एक साथ खर्च करना नहीं चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस स्कूटर को बहुत आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें ये स्कूटर आपको 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी मिल सकता है।
Hero Pleasure Plus फाइनेंस प्लान
हीरो प्लेजर प्लस को खरीदने के लिए अगर आपके पास 11 हजार रुपये का बजट है तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस स्कूटर पर 78,662 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा।
Hero Pleasure Plus डाउन पेमेंट और ईएमआई
हीरो प्लेजर प्लस पर लोन जारी होने के बाद आपको 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने 2,527 रुपए की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए Hero Pleasure Plus के इंजन और माइलेज की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Hero Pleasure Plus इंजन और ट्रांसमिशन
हीरो प्लेजर प्लस में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 110.9 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.1 पीएस की पावर और 8.70 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
Hero Pleasure Plus 1 लीटर पेट्रोल पर कितना चलता है
हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि प्लेजर प्लस 69 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।