Mileage Bikes की एक लंबी रेंज टू व्हीलर सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा उतार दी गई है क्योंकि देश में एक बड़ा वर्ग बाइक खरीदते वक्त उसकी कीमत के साथ उसकी माइलेज पर भी ज्यादा ध्यान देता है ताकि कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदी जा सके।
अगर आप भी माइलेज बाइक खरीदना चाहते हैं मगर बाजार में मौजूद विकल्पों में से अभी तक किसी भी बाइक को नहीं चुन सकते हैं तो यहां जान लीजिए कम बजट में ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली दो पॉपुलर बाइकों की डिटेल जिसके बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से सही विकल्प चुन सकेंगे।
Bike Compare Report में आज हमारे पास है इस सेगमेंट की Bajaj Platina 110 Vs TVS Radeon जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, माइलेज, और इंजन की कंप्लीट डिटेल।
Bajaj Platina 110 Vs TVS Radeon कीमत में अंतर
बजाज प्लेटिना 110 की शुरुआती कीमत 68,544 रुपये से शुरू होकर 72,224 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टीवीएस रेडियन की कीमत 59,925 रुपये से शुरू होकर 78,414 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस कीमत के अनुसार, टीवीएस रेडियन अपनी विरोधी बजाज प्लेटिना से शुरुआती कीमत में करीब 9 हजार रुपये सस्ती है।
Bajaj Platina 110 Vs TVS Radeon इंजन में बेहतर कौन
बजाज प्लेटिना 110 में कंपनी ने 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.60 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। टीवीएस रेडियन में कंपनी ने 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक के इंजन को देखने पर बजाज प्लेटिना का इंजन पावर और टॉर्क के मामले में टीवीएस रेडियन से ज्यादा बेहतर है।
Bajaj Platina 110 Vs TVS Radeon माइलेज किसकी है ज्यादा
बजाज प्लेटिना 110 की माइलेज को लेकर बजाज ऑटो का दावा है कि ये बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि टीवीएस रेडियन की माइलेज पर टीवीएस मोटर्स दावा करती है कि इस बाइक से एक लीटर पेट्रोल पर 73.68 किलोमीटर की माइलेज देती है।
टीवीएस मोटर्स और बजाज ऑटो द्वारा माइलेज को लेकर किए गए दावे को सही मानें तो बजाज प्लेटिना 1 लीटर पेट्रोल पर टीवीएस रेडियन से करीब 6.5 किलोमीटर ज्यादा की माइलेज देती है।
Bajaj Platina 110 Vs TVS Radeon
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बजाज प्लेटिना 110 में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। टीवीएस रेडियन में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील मे ड्रम ब्रेक दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम को देखने पर पता चलता है कि बजाज प्लेटिना का ब्रेकिंग सिस्टम टीवीएस रेडियन से ज्यादा बेहतर है जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है।