Electric Scooter Buying Guide में आप यहां जानते हैं बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज में मौजूद विकल्पों की डिटेल जिसमें शामिल होती है उनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक कंप्लीट डिटेल। जिसमें आज हमारे पास है बजाज ऑटो (Bajaj Auto)का एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) जो अपने सेगमेंट का एक प्रीमियम स्कूटर है।
Bajaj Chetak Electric Scooter Full Details
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं या इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल जानने चाहते हैं तो यहां जान लीजिए बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Bajaj Chetak कीमत कितनी है
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,51,958 रुपये है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,57,943 रुपये हो जाती है।
Bajaj Chetak बैटरी और मोटर
बजाज ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 50.4 V, 60.4Ah वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 4080W की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। बजाज ऑटो के अनुसार, ये बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी इस बैटरी पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी देती है।
Bajaj Chetak सिंगल चार्ज पर कितना चलता है
इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर बजाज ऑटो का दावा है कि एक बार की फुल चार्जिंग में ये स्कूटर 95 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है जिसके साथ 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
बजाज चेतक में कंपनी ने दो राइडिंग मोड का विकल्प दिया है। पहला ईको मोड है जिसमें 95 किलोमीटर की रेंज मिलती है। दूसरा स्पोर्ट्स मोड है जिसमें 85 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Bajaj Chetak ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है
बजाज चेतक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। स्कूटर में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
Bajaj Chetak फीचर्स भी हैं हाइटेक
बजाज चेतक में ऑल एलईडी लाइटिंग को इस्तेमाल किया गया है जिसमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ओटीए, टेंपर अलर्ट, लोकेट योर चेतक जैसे फीचर्स को दिया गया है।