Bank Holiday Today: अगर आज आप किसी काम की वजह से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो यहां खबर आपके काफी काम की है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर महीने के लिए बैंक की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, आज यानी 9 दिसंबर (मंगलवार) को बैंक की छुट्टी है। विभिन्न राज्यों में अलग-अलग स्थानीय त्योहारों के वजह से सरकारी छुट्टी भी अलग-अलग होती हैं। ऐसे में बैंक जाने से पहले यहां चेक कर लें कि आपके शहर में आज बैंक खुले है या नहीं…

आज 9 दिसंबर को बैंक खुले है या बंद?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, आज यानी मंगलवार, 9 दिसंबर को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद है। लोकल गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन्स के आम चुनाव 2025 के चलते यहां बैंक की छुट्टी रहने वाली है।

कौन हैं IndiGo के मालिक? पिता चलाते थे ट्रैवल एजेंसी, अब बेटे की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

दिसंबर 2025 की बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

डेटदिनछुट्टी / त्योहारकिस शहर में बंद रहेंगे बैंक
1 दिसंबरसोमवारराज्य स्थापना दिवस / स्वदेशी आस्था दिवसइटानगर, कोहिमा
3 दिसंबरबुधवारसेंट फ्रांसिस जेवियर पर्वपणजी
7 दिसंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
9 दिसंबरमंगलवारलोकल गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन्स के आम चुनाव 2025कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
12 दिसंबरशुक्रवारपा टोगन संगमा पुण्यतिथिशिलांग
13 दिसंबरशनिवारदूसरा शनिवारसभी बैंक
14 दिसंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
18 दिसंबरगुरुवारयू सोसो थाम पुण्यतिथिशिलांग
19 दिसंबरशुक्रवारगोवा मुक्ति दिवसपणजी
20 दिसंबरशनिवारलोसूंग / नमसूंग उत्सवगंगटोक
21 दिसंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
22 दिसंबरसोमवारलोसूंग / नमसूंग उत्सवगंगटोक
24 दिसंबरबुधवारक्रिसमस ईवआइजोल, कोहिमा, शिलांग
25 दिसंबरगुरुवारक्रिसमसलगभग पूरे भारत में बैंक बंद
26 दिसंबरशुक्रवारक्रिसमस उत्सवआइजोल, कोहिमा, शिलांग
27 दिसंबरशनिवारक्रिसमस / चौथा शनिवारकोहिमा
28 दिसंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक
30 दिसंबरमंगलवारयू कियांग नांगबह पुण्यतिथिशिलांग
31 दिसंबरबुधवारनववर्ष की पूर्व संध्या / इमोइनू इरत्पाआइजोल, इम्फाल

सोर्स : भारतीय रिजर्व बैंक

इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने दिया 50 गुना रिटर्न! 5000 रुपये की SIP से बना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉर्पस

मिलती रहेगी डिजिटल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधाएं

लोकल गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन्स के आम चुनाव 2025 के चलते भले ही बैंक खुले नहीं है लेकिन सामान्य तौर पर डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी। ग्राहक NEFT, RTGS, मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। आप एटीएम विड्रॉल और कार्ड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आप छुट्टी के दिन बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर भी बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।