दिसंबर में खूब बिकी Bajaj की ये बाइक, जानिए कीमत से फीचर्स तक की हर बात
Bajaj CT 100 Bike price features: दिसंबर 2020 में बजाज के जिन बाइक्स की बिक्री हुई है उनमें Pulsar, Platina और CT 100/110 शामिल है।

बीते साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में बजाज ऑटो के बाइक्स की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दिसंबर 2020 में बजाज के जिन बाइक्स की बिक्री हुई है उनमें Pulsar, Platina और CT 100/110 शामिल है।
आम लोगों के बीच बजाज CT 100/110 काफी पसंदीदा बाइक है। दरअसल, इस बाइक के डिमांड की सबसे बड़ी वजह दमदार माइलेज, मजबूत इंजन और स्टाइल है। वहीं, कीमत भी 50 हजार रुपये से कम होने की वजह से लोग इस बाइक में दिलचस्पी दिखाते हैं। आइए जानते हैं बाइक की खासियत और कीमत..
बाइक की खासियत: सिंगल सिलेंडर इंजन की कैपिसिटी 102 cc है। वहीं, टॉप स्पीड 90km/h दी गई है। फ्यूल टैंक कैपिसिटी की बात करें तो 10.5 लीटर की है। व्हीलबेस 1235 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम और Kerb Weight 115 kg है। CT 100 ALLOY WHEELS की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 46,432 रुपये है। शहर बदलने की स्थिति में बाइक की कीमत में भी बदलाव मुमकिन है।
दिसंबर में 11 फीसदी ज्यादा बिक्री: बजाज ऑटो की बिक्री दिसंबर 2020 में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,72,532 इकाइयों पर पहुंच गई। कंपनी ने सोमवार को बताया कि साल भर पहले यानी दिसंबर 2019 में उसने कुल 3,36,055 वाहनों की बिक्री की थी।
दिसंबर महीने के दौरान मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री दिसंबर 2019 की 2,84,802 इकाइयों की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2020 में 3,38,584 इकाइयों पर पहुंच गई। बजाज ऑटो ने कहा कि इस दौरान निर्यात 1,82,892 इकाइयों की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 2,32,926 इकाई हो गया।
बजाज को एक और सफलता: इस बीच, बजाज ऑटो को एक और सफलता मिली है। दरअसल, मार्केट कैप के लिहाज से बजाज ऑटो दुनिया की सबसे वैल्यूएबल टू-व्हीलर कंपनी बन गई है। फिलहाल, कंपनी का शेयर भाव 3500 रुपये से भी ज्यादा है।