Bajaj Avenger Street 160 ABS Specifications and Price: बजाज ऑटो ने देश में नई एवेंजर स्ट्रीट 160 एबीएस लॉन्च कर दी है। बाइक में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ईबोनी ब्लैक और स्पाइसी रेड शामिल है। दिल्ली में इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 82 हजार 253 रुपए है। ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के इस नए मॉडल की स्टाइलिंग और डिजाइन काफी हद तक एवेंजर 180 से मेल खाती है।
मोटरसाइकिल में बिल्कुल नई डिजाइन वाला हेडलैंप है, जिसके साथ एलईडी डीआरएल लाइट भी मिलती हैं। यह बाइक के लुक और अपील को और भी बढ़िया बना देता है। बाइक में इसके अलावा बड़े इनसिग्निया (पहचान वाले बैज) के साथ नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। साथ ही काले रंग के अलॉय व्हील और रबड़ वाले रियर ग्रैब रेल भी इसमें मिलेंगे।
गाड़ी में 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो कि पल्सर एनएस 160 में भी दिया गया है। जानकारों की मानें तो इसका इंजन पहले की एवेंजर्स के मुकाबले काफी अच्छा है और यह 15बीएचपी की पावर व 13.5एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ फाइव स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
ब्रेकिंग की बात करें तो इस बार कंपनी ने इस बात का भी ख्याल रखा है। एवेंजर स्ट्रीट 160 एबीएस में आगे 260एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि पीछे 130 एमएम वाला ड्रम ब्रेक मिलेगा। कंपनी ने इसके अलावा सुरक्षा और बेहतर ब्रेकिंग के लिहाज से इसमें सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया है।
एवेंजर के नए मॉडल के लॉन्च पर कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) – मोटरसाइकिल्स नारायण सुंदरमण ने बताया कि इस सेगमेंट में नेतृत्व करने वाली बजाज ऑटो विभिन्न किस्म की रणनीति और श्रेणी के विस्तार में यकीन रखती है। एबीएस के साथ आने वाली एवेंजर स्ट्रीट 160 कंटेंप्रेरी स्टाइलिंग के साथ बाइक लवर्स को क्लासिक रोडस्टर वाली डिजाइन मुहैया कराती है।
बता दें कि बजाज ने साल 2005 में भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में एवेंजर को उतारा था, तब से यह बाइकप्रेमियों के बीच लोकप्रिय (खासकर युवाओं में) है। बाद में बाइक के नए जेनरेशन वाले मॉडल्स में ‘स्ट्रीट’ और ‘क्रूज’ रेंज ने इसे और भी मशहूर बनाया।