Atal Pension Yojna benefits and rules: अटल पेंशन योजना से जुड़े दो करोड़ लोग, आप भी ले सकते हैं फायदा, जानिए- नियम व शर्तें
Benefits of Atal Pension Yojna: अटल पेंशन योजना के जरिए आप रिटायर होने के बाद हर माह पेंशन के तौर पर कुछ राशि पा सकते हैं। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आपकी असामयिक मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान है।

Atal Pension Yojna: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिहाज से अहम अटल पेंशन योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक इस स्कीम से करीब दो करोड़ लोग जुड़े हैं। मई 2015 में मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई इस स्कीम के तहत आप अपनी जमा राशि के आधार पर 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इस स्कीम के फायदे और कैसे जुड़ सकते हैं…
मौत के बाद परिवार को मिलेगी पेंशन: अटल पेंशन योजना के जरिए आप रिटायर होने के बाद हर माह पेंशन के तौर पर कुछ राशि पा सकते हैं। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आपकी असामयिक मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान है।
कौन ले सकता है योजना का लाभ: अटल पेंशन स्कीम का फायदा उन लोगों को ही मिल सकता है, जो टैक्स के दायरे से बाहर हों। इसके लिए बैंक मेंखाता होना जरूरी है। इसके अलावा अटल पेंशन स्कीम के तहत खाता खोलने के लिए आधार कार्ड को भी अनिवार्य किया गया है।
40 के बाद नहीं ले सकते स्कीम का लाभ: इस स्कीम से जुड़ने के लिए जरूरी है कि आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच हो। इस स्कीम का लाभ लेने की अनिवार्य शर्त यह है कि आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा और 60 साल की आयु के बाद हर महीने 5,000 रुपये मिलेंगे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।