दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की संपत्ति में इतनी गिरावट हुई है कि उनकी कुल संपत्ति 200 अरब डॉलर के नीचे आ चुका है। फोर्ब्स के अनुसार मस्क की अब कुल संपत्ति 194.8 बिलियन डॉलर है, जिसका एक बड़ा हिस्सा टेस्ला में उनकी लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी से आता है और उनका मार्केट प्राइज 622 बिलियन डॉलर है।
अप्रैल में ट्विटर की बोली लगाने के बाद से ही एलन मस्क के संपत्ति में 70 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वहीं कंपनी ने अपना करीब आधा मार्केट प्राइज खो दिया है। एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट की वजह टेस्ला के शेयर प्राइज में कमी आना है। निवेशक टेस्ला के शेयरों को बेचकर भाग गए, क्योंकि उनकी चिंता थी कि मस्क अपनी 15 फीसदी हिस्सेदारी भी बेच सकते हैं।
एलन मस्क ने पिछले महीने 13 अरब डॉलर के लोन और 33.5 अरब डॉलर की इक्विटी के साथ 44 अरब डॉलर का सौदा पूरा किया है। ऐसे में अब वॉल स्ट्रीट को डर है कि मस्क ने ऐसे समय में अपनी पकड़ को कमजोर कर लिया है और अब वह मजबूती लाने के लिए टेस्ला पर फोकस कर रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर कैपिटल मैनेजमेंट में जे हैटफील्ड ने कहा, “ऐसा लगता है कि एलोन मस्क ट्विटर पर 100 प्रतिशत समय बिता रहे हैं और आप जानते हैं, इसके लिए अधिक पूंजी की आवश्यकता हो सकती है।”
गौरतलब है कि ट्विटर खरीदने के बाद से, मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव की है। हाल ही में उन्होंने 8 डॉलर की फीस का ऐलान ब्लू टिक के लिए किया है, जो एप्पल डिवाइसों के लिए कई देशों में लागू किया जा चुका है और भारत में इस महीने में कभी भी लागू किया जा सकता है। इसके एलन मस्क ने कई ट्विटर कर्मचारियों को नौकरी से भी निकाल दिया है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कुल संपत्ति दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलवीएमएच के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट से लगभग 40 बिलियन डॉलर अधिक है। वहीं तीसरे नंबर पर भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति ब्लूमवर्ग के अनुसार, 136 बिलियन डॉलर है।