बीते सप्ताह शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) को सुप्रीम कोर्ट में टाटा संस से हार मिली थी और अब ग्रुप के एसपी पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPPL) की हिस्सेदारी बिक गई है।
क्या है मामला: दरअसल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने गुजरात में एलएनजी आयात टर्मिनल का निर्माण कर रही कंपनी में अपनी भागीदार एसपी पोर्ट्स की हिस्सेदारी खरीद ली है। ये डील 397 करोड़ रुपये में हुई है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) के मुताबिक उसने एसपी पोर्ट्स के साथ 28 मार्च को अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद करार किया है। इसके तहत एसपी पोर्ट्स के 25.70 करोड़ शेयरों का स्थानांतरण 397.06 करोड़ रुपये में किया गया है। 30 मार्च को यह सौदा पूरा हो गया है।
आपको बता दें कि अब तक इनकी ज्वाइंट वेंचर का नाम एचपीसीएल (HPCL) और शापूरजी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एचएसईपीएल) था। अब तक हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और एसपी पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। हालांकि, इस अधिग्रहण के बाद एचएसईपीएल में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 100 प्रतिशत हो गई है और यह उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन गई है।
एचएसईपीएल गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के छारा में 50 लाख टन सालाना के एलएनजी टर्मिनल का निर्माण कर रही है। इस परियोजना की लागत 4,300 करोड़ रुपये है। परियोजना कैलेंडर साल 2022 के अंत तक पूरी होगी।
शापूरजी ग्रुप को टाटा से मिली है हार: ये खबर ऐसे समय में आई है जब बीते हफ्ते ही शापूरजी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट में टाटा संस से हार मिली है। दरअसल, साल 2016 में शापूरजी ग्रुप के साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से ही शापूरजी ग्रुप और टाटा संस के बीच कानूनी लड़ाई चल रही थी, अब सुप्रीम कोर्ट ने टाटा संस के हक में फैसला सुनाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय कंपनी लॉ अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के 18 दिसम्बर 2019 के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें साइरस मिस्त्री को ‘टाटा समूह’ का दोबारा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का आदेश दिया गया था।
पालोनजी मिस्त्री की दौलत: एसपी समूह के मुखिया पालोनजी मिस्त्री दुनिया के 52वें सबसे दौलतमंद अरबपति हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक पालोनजी मिस्त्री की दौलत 27.2 बिलियन डॉलर हो गई है। कंस्ट्रक्शन के दिग्गज पलोनजी वैसे तो एक आयरिश महिला से शादी करने की वजह से आयरलैंड के नागरिक हो गए हैं, लेकिन वे ज्यादातर समय भारत में ही रहते हैं।