7th Pay Commission: फेस्टिव सीजन में इन कर्मचारियों की चांदी, नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रमोशन की दी मंजूरी!
7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: इसी बीच, केंद्र ने डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के अफसरों के प्रमोशन का रास्ता MACPS के तहत साफ कर दिया है।

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: त्यौहारों के मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपने कई कर्मचारियों को अच्छी खबर दी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि केंद्र ने हाल ही में इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (आईडीएएस) के अंतर्गत अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है।
सरकार ने इस बाबत एक अधिसूचना भी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि एसएएफ अफसरों के प्रिंसपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स ग्रेड (पीसीडीए) के तहत प्रमोशन को हरी झंडी दे दी गई है। यह प्रमोशन तत्काल प्रभाव में या फिर प्रभार संभालने के बाद से अमल (जो भी चीज बाद में होगी, उसके आधार पर) में आएगा। प्रभार संभालने के दौरान अफसर को संभवतः PCDA/PIFA का डेजिगनेशन मिले।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कर्मचारियों की पोस्टिंग कहां होगी? यह फैसला Competent Authority लेगी। वैसे, इन कर्मियों के प्रभार संभालने से पहले यह सुनिश्चित और चेक किया जाएगा कि कहीं उनके खिलाफ कोई अनुशासात्मक/अपराध संबंधी केस लंबित तो नहीं है। प्राधिकरण ने इसके अलावा आईडीएएस अफसरों की पोस्टिंग/ट्रांसफर को भी मंजूरी दी है। इन अधिकारियों को नई पोस्टिंग की जगह से जुड़े निर्देश मिलने के बाद तत्काल रिलीव कर दिया जाएगा।
उधर, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाई गई Modified Assured Career Progression Scheme (MACPS) में बताया गया कि जिन कर्मचारियों का प्रदर्शन-काम बढ़िया नहीं रहा, उनका सालाना अप्रेजल/इंक्रिमेंट नहीं होगा। बता दें कि MACPS, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए लाया गया था।
प्रयागराज स्थित एजी ऑफिस में पूर्व सेक्रेट्री जनरल हरिशंकर तिवारी ने एक बिजनेज न्यूज पोर्टल को बताया- माना जा रहा है कि 10, 20 और 30 साल की सेवा के आधार पर कर्मचारियों का अपने आप प्रमोशन होगा। वैसे, पहले इसके लिए Assured Career Progression (ACP) योजना होती थी, पर 7th Pay Commission लागू होने के बाद MACP Scheme प्रभाव में आ गई।
इसी बीच, केंद्र ने डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के अफसरों के प्रमोशन का रास्ता MACPS के तहत साफ कर दिया है। दरअसल, जो कर्मचारी (Inspectors / Assistant Supervisors भी शामिल) एक जनवरी, 2016 के पहले नियुक्त किए गए थे, उन्हें प्रमोशन के बाद सैलरी में लगभग छह हजार रुपए की बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।