scorecardresearch

साल की 7.6 फीसद की वृद्धि दर ‘महत्त्वपूर्ण’ है: वित्त मंत्रालय

चालू वित्त वर्ष की अनुमानित 7.6 फीसद की आर्थिक वृद्धि को ‘बहुत बहुत महत्त्वपूर्ण’ करार देते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि सरकार आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने को प्रतिबद्ध है।

YouTube,Shaktikanta Das,fiscal,Finance minister,economy,Arun Jaitley
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास

चालू वित्त वर्ष की अनुमानित 7.6 फीसद की आर्थिक वृद्धि को ‘बहुत बहुत महत्त्वपूर्ण’ करार देते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि सरकार आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने को प्रतिबद्ध है। उनका यह बयान 2016-17 का आम बजट पेश किए जाने से ठीक एक सप्ताह पहले आया है।

उम्मीद है कि वैश्विक नरमी के बीच घरेलू मांग बढ़ाने के लिए सरकार बजट में सार्वजनिक व्यय बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी ताकि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा- वैश्विक अर्थव्यवस्था में आज अभूतपूर्व उतार-चढ़ाव का माहौल है।

एक समय था जबकि हम कहते थे कि अगले सप्ताह यूरोप या विश्व के कुछ हिस्सों में क्या होने वाला है, हमें नहीं पता। लेकिन आज हम उस स्थिति में आ गए हैं जबकि हमें यह नहीं पता होता कि विश्व के किस हिस्से में कल क्या होने वाला है।

उन्होंने वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल से कहा- दुनिया, जिसमें हम रह रहे हैं एक गांव है। इसलिए विश्व के किसी भी हिस्से में हो रही घटना का हमपर प्रभाव पड़ता है क्योंकि भारत पिछले कई साल से भारत का वैश्विक अर्थव्यवस्था संपर्क उत्तरोत्तर बढ़ा है।

उन्होंने हालांकि कहा कि भारत वैश्विक संकट के बीच एक आकर्षक स्थान बना हुआ है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ)ने 2015-16 के अग्रिम अनुमान में 7.6 फीसद की वृद्धि का अनुमान जताया है जो पिछले पांच साल का उच्चतम स्तर है।

दास ने कहा- इसलिए चारों ओर अनिश्चितता है, उतार-चढ़ाव है। मुझे लगता है कि इन दिक्कतों के बीच जबकि हम मुश्किलों से घिरे हैं,भारत की आर्थिक गति सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा- न सिर्फ हम आगे बढ़ रहे हैं, इस साल सीएसओ ने कहा कि हम 7.6 फीसद की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं जो मौजूदा हालात में बहुत बहुत अच्छा माना जा सकता है।

हमें आठ या नौ फीसद की वृद्धि की आदत है लेकिन विश्व के सामने जो समस्या है, उसे देखते हुए 7.6 फीसद की वृद्धि दर बेहद-बेहद महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार न सिर्फ वृद्धि बढ़ाने बल्कि इसे कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा- वृद्धि महत्वपूर्ण है क्योंकि वृद्धि से रोजगार सृजन होता है, वृद्धि से ज्यादा अवसर पैदा होते हैं, ज्यादा आर्थिक गतिविधियां होती हैं जिससे ज्यादा विकास होता है। भारत की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष के दौरान 7.2 फीसद थी।

पढें अपडेट (Newsupdate News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-02-2016 at 00:24 IST