scorecardresearch

Chaitra Navratri 2023: TVS Ntorq Race Edition पसंद है ? तो यहां जानें 11 हजार देकर इसे खरीदने का पूरा प्लान

TVS NTorq Race Edition की शुरुआती कीमत 92,891 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जिसे इस प्लान के जरिए बहुत असानी से खरीदा जा सकता है।

TVS NTorq Race Edition Finance Plan । TVS NTorq Race Edition Down Payment Plan । TVS NTorq Race Edition Monthly EMI
TVS Ntorq Race Edition में डिस्क और ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिलता है।

TVS Motors टू व्हीलर सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है जिसके पास स्कूटर और बाइक की लंबी रेंज मौजूद है। कंपनी के पास मौजूद स्कूटर रेंज में से एक है टीवीएस एनटॉर्क जो 125 सीसी सेगमेंट का पॉपुलर स्कूटर है। इस स्कूटर को इसके डिजाइन के अलावा स्पीड और माइलेज के लिए भी पसंद किया जाता है।

अगर आप 125cc सेगमेंट का स्कूटर खरीदना चाहते हैं या प्लान कर रहे हैं तो यहां बतौर विकल्प जान लीजिए टीवीएस एनटॉर्क (TVS NTorq) की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

TVS Ntorq Price

यहां हम बात कर रहे हैं टीवीएस एनटॉर्क रेस एडिशन के बारे में जिसकी दिल्ली में शुरुआती कीमत 92,891 रुपये (एक्स शोरूम) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,06,844 रुपये हो जाती है।

TVS Ntorq Race Edition Finance Plan

टीवीएस एनटॉर्क रेस एडिशन को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपके पास 1 लाख 6 हजार रुपये का बजट होना जरूरी है लेकिन यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिये इस स्कूटर को महज 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर ग्राहक के पास 11 हजार रुपये का बजट है और वो इस स्कूटर की मंथली ईएमआई जमा कर सकता है तो बैंक इस स्कूटर पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 95,844 रुपये का लोन जारी कर सकता है।

लोन जारी होने के बाद TVS NTorq Race Edition के लिए 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद 3,079 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 3 साल तक जमा करनी होगी।

TVS NTorq Race Edition को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने का प्लान जानने के बाद आप इस स्कूटर के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल भी जान लीजिए।

TVS Ntorq Race Edition Engine

टीवीएस एनटॉर्क 125 में कंपनी ने 124.8 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 9.38 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन सीवीटी है।

TVS Ntorq Race Edition Mileage

टीवीएस मोटर्स माइलेज को लेकर दावा करती है कि एनटॉर्क 125 एक लीटर पेट्रोल पर 51.54 किलोमीटर की माइलेज देता है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

TVS Ntorq Race Edition Braking System

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो टीवीएस एनटॉर्क रेस एडिशन के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 13:27 IST