स्पोर्ट्स बाइक प्रेमियों के लिए ट्रायम्फ की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी आई है, जिसने अपनी Triumph Daytona 660 पर 1 लाख का कैश डिस्काउंट ऑफर जारी किया है। यह ऑफर फिलहाल मुंबई के अंधेरी और दिल्ली के चुनिंदा ट्रायम्फ डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। हालांकि ट्रायम्फ इंडिया की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक देशव्यापी घोषणा नहीं की गई है।

Triumph Daytona 660 की नई कीमत (Discount के बाद)

वर्तमान में Triumph Daytona 660 की एक्स-शोरूम कीमत इस प्रकार हैं।

व्हाइट कलर: 9.88 लाख

रेड और ब्लैक कलर: 10.03 लाख

1 लाख के डिस्काउंट के बाद यह बाइक अब सीधे कावासाकी और होंडा की स्पोर्ट्स बाइक्स के साथ मुकाबले में आ गई है, जिनकी कीमत इस प्रकार हैं।

Kawasaki Ninja 650: 7.77 लाख

Honda CBR650R: 11.16 लाख

दिल्ली के एक डीलर के अनुसार, डिस्काउंट के बाद Daytona 660 की ऑन-रोड कीमत 11.40 लाख से शुरू हो रही है और यह ऑफर सिर्फ MY2025 मॉडल पर सीमित समय के लिए उपलब्ध है।

Triumph Daytona 660 इंजन और परफॉर्मेंस

Daytona 660 में दिया गया है दमदार 660cc का इनलाइन ट्रिपल लिक्विड कूल्ड इंजन जो 11,250 आरपीएम पर 95 एचपी की पावर और 8,250 आरपीएम पर 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है, जो स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ आता है।

Triumph Daytona 660 के फीचर्स और हार्डवेयर

इस स्पोर्ट्स बाइक में मिलते हैं कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जो इस प्रकार हैं।

शोवा 41 एमएम यूएसडी फ्रंट फोर्क

रियर मोनोशॉक सस्पेंशन

ड्यूल 310 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक

220 एमएम रियर डिस्क

राइड बाय राइड वायर थ्रॉटल

तीन राइडिंग मोड (स्पोर्ट, रोड, रेन)

एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

ऑफर कितने समय तक रहेगा?

यह 1 लाख का डिस्काउंट सिर्फ MY2025 Daytona 660 मॉडल पर सीमित अवधि के लिए दिया जा रहा है। कंपनी ने अभी इसकी अंतिम तारीख की घोषणा नहीं की है, इसलिए इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी Triumph शोरूम से तुरंत जानकारी लें।

Jansatta Automobile Expert Conclusion

1 लाख की भारी छूट के साथ Triumph Daytona 660 अब पहले से कहीं ज्यादा वैल्यू फॉर मनी हो गई है। इसकी कीमत अब Kawasaki Ninja 650 के बेहद करीब पहुंच गई है, जिससे इस सेगमेंट में मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। अगर आप एक दमदार, स्टाइलिश और फीचर-लोडेड स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है।

(Source: Autocar India)