scorecardresearch

Hilux Assured Buyback Scheme: टोयोटा हिलक्स को खरीदना हुआ आसान, कंपनी ने जारी किया एश्योर्ड बाय बैक प्लान

Toyota Hilux Assured Buyback Scheme के तहत कंपनी इस एसयूवी को खरीदने वाले ग्राहकों को इसे खरीदने के दो विकल्प दे रही है जो ग्राहक की जेब पर बोझ नहीं डालेंगे।

Toyota Hilux New Offer । Toyota Hilux EMI Plan । Toyota Hilux Assured Buyback Scheme
Toyota Hilux की दिल्ली में शुरुआती कीमत 30.40 लाख रुपये से शुरू होकर से 37.90 लाख रुपये तक जाती है।

Toyota ने अपने पॉपुलर व्हीकल टोयोटा हिलक्स (Hilux) को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए एक आकर्षक बायबैक स्कीम की शुरुआत की है जिसे Toyota Hilux Assured Buyback Scheme नाम दिया गया है। इस स्कीम के तहत कंपनी ग्राहकों के सामने हिलक्स को खरीदने के लिए दो विकल्प पेश कर रही है।

Hilux Assured Buyback Scheme: क्या हैं विकल्प ?

टोयोटा हिलक्स अश्योर्ड बायबैक स्कीम के तहत पहले विकल्प में ग्राहकों के सामने इस 32,886 रुपये ईएमआई यानी किस्त देकर नई टोयोटा हिलक्स को खरीदने का विकल्प मिल रहा है। दूसरे विकल्प में नई हिलक्स को खरीदने पर कंपनी ग्राहक को खरीदी गई तारीख से 3 साल पूरे होने पर ग्राहक को वाहन की 70 प्रतिशत कीमत को लौटा देगी। दूसरे विकल्प के लिए ग्राहक को अपने टोयोटा हिलक्स को एश्योर्ड बायबैक स्कीम के दी गई शर्त के मुताबिक, कंपनी को वापस लौटानी होगी। इन दो विकल्पों के तहत ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा टोयोटा फाइनेंशियल सर्विसेज (Toyota Financial Services) के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी।

Hilux Assured Buyback Scheme: आसान ईएमआई पर खरीदें हिलक्स

टोयोटा कस्टमर फर्स्ट फिलॉसफी के अनुसार, टोयोटा हिलक्स को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए कंपनी एनहैंस्ड वैल्यू प्रपोजल देने के लिए एश्योर्ड बायबैक स्कीम को दे रही है। टोयोटा की इस स्कीम के जरिए हिलक्स खरीददार की जेब पर कम आर्थिक बोझ पड़ेगा।

Hilux Assured Buyback Scheme: गारंटी के साथ 3 साल बाद हासिल करें हिलक्स की 70% कीमत

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने टोयोटा एश्योर्ड बायबैक स्कीम का एलान करते समय समय कहा कि, हिलक्स के लिए फिर से बुकिंग शुरू करने के साथ ही हम ग्राहकों से मिलने वाली अच्छी प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। जिस हिलक्स को दुनिया भर में पसंद किया जाता है उसका मालिक होना वो भी कम ईएमआई और फाइनेंस ऑफर के साथ पहले से ज्यादा दिलचस्प हो गया है।

अतुल सूद ने कहा कि, दूसरे विकल्प एश्योर्ड बायबैक स्कीम के तहत हिलक्स को खरीदने की तारीख से 3 साल बाद हिलक्स की कीमत का 70 प्रतिशत अमाउंट वापस किया जाएगा। जिससे ग्राहकों के लिए इस कार की ओनरशिप को और सुविधाजनक बना दिया है।

Toyota Hilux Engine

टोयोटा हिलक्स में 2.8-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. यह टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 201bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. इसमें इंजन के साथ मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 16:41 IST
अपडेट